• March 29, 2023
Recruitment sonipat1
0 Comments

सोनीपत। Recruitment महिला एवं बाल विकास सोनीपत में कुक, हेल्पर, हाउस कीपर, व परिवीक्षा अधिकारी की भर्तियां मांगी गई है. पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं. पदों से संबंधित सारी जानकारी आगे दी गई है इसीलिए पोस्ट को अंत तक पढ़े.

पद का नाम

हाउसकीपर,हेल्पर,कुक और परिवीक्षा अधिकारी इन 4 पदों पर उम्मीदवारों की भर्तियां के जाएंगी.

आयु सीमा

आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

यह भर्तीयाँ निशुल्क की जाएगी अर्थात किसी भी वर्ग के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं होगा.

आवेदन भेजने का पता

आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन तय किए गए प्रपत्र प्रक्रिया के अनुसार 30 अगस्त 2021 तक या उससे पहले डेट आफ्टर केयर होम किशोर विकास सदन एटलस रोड, निकट फ्लाईओवर सोनीपत, 131001 हरियाणा के पते पर डाक के माध्यम से सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्वयं सत्यापित प्रतिलिपिओं के साथ पहुंचा दे. अथवा व्यक्तिगत रूप से पहुंच जाएं.

यह भी पढ़े   Business Idea 15,000 रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, 3 महीने में होगी 3 लाख रुपये की कमाई

Recruitment sonipat1

वेतनमान

  • अलग-अलग पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग वेतन दिया जाएगा
  • हेल्पर – 6000 मासिक
  • कुक – 7500 मासिक
  • हाउसकीपर – 6000 मासिक
  • बाल कल्याण अधिकारी – 17500 मासिक

शैक्षणिक योग्यता

  • हाउसकीपर व हेल्पर के लिए उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.
  • कुक के पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उन्हें 1 वर्ष का कुकिंग अनुभव होना चाहिए.
  • बाल कल्याण अधिकारी के पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार सोशल वर्क/ बाल विकास /मानव विकास/ मनोविज्ञान में 60% अंकों सहित मास्टर डिग्री व कार्य का कम से कम 3 साल का अनुभव तथा दसवीं तक हिंदी का ज्ञान होना चाहिए.
यह भी पढ़े   करनाल की एक बेटी को मिला "द डायना अवार्ड" बढ़ाया अपने लोगों का मान-सम्मान

आवेदन भेजने की अंतिम तिथि

  • इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है.

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज

  • आवेदन के साथ मूल दस्तावेजों को भेजने की आवश्यकता नहीं है. निम्नलिखित प्रतिलिपिओं को आवेदन के साथ भेज दें
  • शैक्षिक व अन्य योग्यता के प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र
  • यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्रकी प्रतिलिपि
  • यदि उम्मीदवार को कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि

अन्य सामान्य शर्तें

  • आवेदन वाले लिफाफे पर पद का नाम व कैटेगरी अवश्य लिखें.
  • आवेदन में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
  • आवेदन के सभी कॉलम स्पष्ट व बड़े अक्षरों में साफ-साफ भरे जाएं.
  • परीक्षा या साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को अपने जोखिम में खर्चे पर आना होगा.
  • नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाना प्रस्तावित है.
  • कमेटी के पास बिना कोई कारण बताए इन पदों में बढ़ोतरी और कमी करने का अधिकार है.
  • आवेदन भेजने वाले सभी उम्मीदवारों को दसवीं तक हिंदी या संस्कृत का ज्ञान हो.
  • केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़े   हरियाणा सरकार फ्लाइंग स्कूल बनाने की तैयारी में है, अब बच्चों को छोटे स्थर से ही पायलट बनाने की तैयारी

Notification link : – Click here

Application Form :- Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *