• March 30, 2023
तेज रफ्तार से आ रही कार ने छिन ली तीन जिंदगियाँ, मामा-भांजे समेत तीन की मौत
0 Comments
तेज रफ्तार से आ रही कार ने छिन ली तीन जिंदगियाँ, मामा-भांजे समेत तीन की मौत
तेज रफ्तार से आ रही कार ने छिन ली तीन जिंदगियाँ

दिल्ली और पटियाला के नैशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी तेज थी बाइक पर सवाल मामा-भांजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक कार के ड्राइवर वहाँ से भाग खड़ा हुआ।

मिली सूचना के अनुसार हरियाणा के कैथल जिले के रामगढ़ गाँव के रहने वाले मलकीत सिंह, उसका दोस्त और मलकीत सिंह का भांजा करन सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर दनोदा देने के लिए अपने बहन के घर गए हुया थे। दनोदा देकर वे तीनों बाइक पर सवार हो कर आ रहे थे। डूमरखां गाँव के पास एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी।

यह भी पढ़े   Kaithal News : कैथल में पकड़ा गया कुख्यात गैंग, सरगना पर है हरियाणा और राजस्थान में 13 केस, बिनी गैंग से भी कनेक्शन

उस कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुरंत बाइक पर स्वर लोगों की मौत हो जाती है। घटना स्थल पर मौके पर पुलिस पहुँचती है। तब तक कार का ड्राइव घटना की जगह से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉडम के लिए अस्पताल भेज दिया और पोस्टमॉडम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *