
हरियाणा में बनेगा एक और हाईवे
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा हैं की जगाधरी से ताजेवाला हाईवे का निर्माण करने के लिए 1260 करोड़ रुपये निर्धारित कर दिए गए है ,जल्दी ही इस पर काम शुरू हो जायेगा और जगाधरी से ताजेवाला तक की दूरी आधे से भी कम समय में पूरी हो सकेगी। हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।
जमीन अधिग्रहण का काम हुआ शुरू
जगाधरी से ताजेवाला तक फोरलेन हाईवे बनाया जाना है जिसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम भी शरू हो चूका है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार जमीन अधिग्रहण के लिए किसानो को करीब 600 करोड रूपये दिए जायेंगे और यह पैसे और भी ज्यादा हो सकते है। इस हाईवे को उत्तराखड और उत्तरप्रदेश की तरफ भी बढ़ाया जा सकता है।

फोरलेन हाईवे इन 24 गांवों से होकर गुजरेगा
यह हाईवे 24 गाँवो से होकर गुजरेगा जिससे किसानो को अधिक से अधिक लाभ हो सके ,इन गावो का नाम बहादरपुर ,प्रतापनगर , गुलाबगढ़, छज्जूनगला, पीपली माजरा, उर्जनी ,मुंडाखेडा आदि है। माना जा रहा है की हाईवे बनने से यह होने वाले एक्सीडेंट में भी कमी आएगी और कनेक्टिविटी अच्छी हो सकेगी। शुरू में जमीन का अधिग्रहण करने में थोड़ी परेशानी आई थी लेकिन अब हाईवे बनने का रास्ता साफ़ हो चूका है।
Table of Contents