सोना असली है या नकली ,सिर्फ 2 मिनट में होगी पहचान

सोना असली है या नकली

आज कल लोग सोने और चांदी के गहने बहुत खरीदते है। कोई त्यौहार या शादी विवाह के अवसर पर में बहुत सोना ख़रीदते है और इसी दौरान बहुत बार लोगो के साथ फ्रॉड भी हो जाता है। पिछले कई सालो में सोने और चंडी में मिलावट के काफी केस सामने आए है। जानकारों के मुताबिक बहुत सारे कारोबारियों के द्वारा मिलावट वाले सोने चंडी के गहने धड़ल्ले से बेचे जा रहे है। सोने में चंडी , ताम्बा और जिंक मिलाकर बेच दिया जाता है।

सोना असली है या नकली
सोना असली है या नकली

सोना असली है या नकली ,अब ऐसे होगी पहचान 

आपको पता है सोने की शुद्धता का आसानी से पता लगाया जा सकता है। सोने की शुद्धता का पता इन तरीको से लगाया जा सकता है –

  1. भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अब सभी सोने गहनों पर हॉलमार्किंग जरूर होनी चाहिए। हॉलमार्किंग अपने आप में शुद्धता की गारंटी है। बस इस बात का ध्यान रखे की हॉलमार्क असली है या नकली। असली हॉलमार्क पर सोने की शुद्धत्ता लिखे होने के साथ साथ भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान भी होता है। 
  2. अगर सिरके की कुछ बूंदो को सोने पर डालने से उसका रंग नहीं बदलता है तो मतलब सोना असली है , अगर सोने का रंग बदल जाता है तो सोना नकली है। 
  3. सोना हमेशा अपनी विश्वास की दुकान से ही खरीदे। 
  4. जो सोना नकली होगा उस पर कभी कभी काले और हरे रंग के निशान भी पड़ जाते है। 
  5. सोने को पानी में डूबा कर देखे , नकली सोना हल्का डूबता है व् असली सोना पानी की तली तक डूब जाता है। 
यह भी पढ़े   HDFC की जबरदस्त स्कीम, 5 साल तक 10 हजार रुपये के एसआईपी से बन गए 9 लाख, चेक डिटेल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *