अग्रोहा न्यूज : माँ और बेटे के रिश्ते से तो सभी लोग वाकिफ होंगे। माँ-बेटे का रिश्ता सबसे अटूट माना जाता है। माँ अपने बच्चे के लिए न जाने कितने मुस्किलों का सामना करती है।

लेकिन कुछ व्यक्ति के वजह से आप माँ और बेटे का रिश्ता भी बदनाम कर दिया है। ऐसा ही एक मामला अग्रोहा शहर से आ रहा है जहाँ पर सगे बेटे ने माँ की अश्लील विडिओ बना ली। और 5 लाख फिरौती की रकम मांगने लगा।
पैसे न देने पर विडिओ वायरल करने की धमकी देने लगा। और लास्ट में विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
सगे बेटे ने माँ की अश्लील विडिओ और फोटो लेकर दी धमकी
अग्रोहा के थाना के क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही सगी माँ की कुछ अश्लील विडिओ और फोटो ले ली। और उस विडिओ के बदले अपने ही माँ से 5 लाख रुपये मांगा।
माँ पैसे नहीं दे पाई इसलिए उस युवक ने वह अश्लील विडिओ को दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उस महिला ने अपने बेटे की शिकायत पुलिस में कर दी। पुलिस ने उस नामजद व्यक्ति पर केस दर्ज कर लिया है।
उस महिला ने बताया कि उसका बेटा अपने परिवार को लेकर घर से बाहर रखता है। वह आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है। उस महिला का बेटा परिवरिक रंजिस रखने वाले व्यक्ति में से एक है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।