
उपमंडल के मलिकपुर गाँव से एक बेहद ही शर्मनाक वाली घटना सामने आई है। जहां पर सगे बेटे ने अपनी माँ की हत्या कर डाली। बेटे ने अपनी माँ को इतना पीटा की माँ की मौत हो गई।
पुलिस ने आकर मामले को दर्ज किया हिय। और मामले की जांच कर रही है।
इस वजह से बेटे ने अपनी माँ की हत्या की
यह घटना मलिकपुर गाँव की बुधवार को घटित हुई थी। मृतक महिला के पति ने जो पुलिस को बयान दिया उसके अनुसार उनका बेटा विक्रम बहुत ही शराब पीता था। वह हमेशा शराब पीकर घर आता और अपनी पत्नी को बहुत मारता था।
विक्रम की माँ ने परेशान होकर विक्रम की पत्नी को उसके मायके छोड़ आई। और ऐसा चलता रहा कुछ समय विक्रम और उसकी पत्नी के बीच में तलाक हो गया।
इस बात पर विक्रम बहुत गुस्सा हुआ। वह अपनी माँ से बदला लेना चाहता था। इसलिए अब शराब पीकर वह अपनी माँ को मारता था।
एक दिन उसकी माँ बैठी हुई थी। वह शराब पीकर आया और कहने लगा कि जिस तरह मेरी पत्नी को मायके ले गई थी उसी तरह से वापस लाओ। उसकी माँ ने मना कर दिया। और कहने लगी यह सब तुम्हारा करतूत की वजह से हुआ है।
अगर तुम अच्छे से रहते तो आज तुमरी पत्नी छोड़कर नहीं जाति है। इस पर उसके बेटे ने उसके बाल पकड़कर खाट से नीचे गिरा दिया। और अपनी माँ को मारने लगा। अपनी माँ का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने आरोपी विक्रम के खिलाफ केश दर्ज कर लिया है।