• March 30, 2023
बेटे ने अपनी माँ को मौत के घाट उतार दिया
0 Comments
बेटे ने अपनी माँ को मौत के घाट उतार दिया
बेटे ने अपनी माँ को मौत के घाट उतार दिया

उपमंडल के मलिकपुर गाँव से एक बेहद ही शर्मनाक वाली घटना सामने आई है। जहां पर सगे बेटे ने अपनी माँ की हत्या कर डाली। बेटे ने अपनी माँ को इतना पीटा की माँ की मौत हो गई।

पुलिस ने आकर मामले को दर्ज किया हिय। और मामले की जांच कर रही है।

इस वजह से बेटे ने अपनी माँ की हत्या की

यह घटना मलिकपुर गाँव की बुधवार को घटित हुई थी। मृतक महिला के पति ने जो पुलिस को बयान दिया उसके अनुसार उनका बेटा विक्रम बहुत ही शराब पीता था। वह हमेशा शराब पीकर घर आता और अपनी पत्नी को बहुत मारता था।

यह भी पढ़े   सरकार प्ले स्कूल खोलने की तैयारी में जुट गई है, शिक्षकों को दी जा रही है ट्रैनिंग

विक्रम की माँ ने परेशान होकर विक्रम की पत्नी को उसके मायके छोड़ आई। और ऐसा चलता रहा कुछ समय विक्रम और उसकी पत्नी के बीच में तलाक हो गया।

इस बात पर विक्रम बहुत गुस्सा हुआ। वह अपनी माँ से बदला लेना चाहता था। इसलिए अब शराब पीकर वह अपनी माँ को मारता था।

एक दिन उसकी माँ बैठी हुई थी। वह शराब पीकर आया और कहने लगा कि जिस तरह मेरी पत्नी को मायके ले गई थी उसी तरह से वापस लाओ। उसकी माँ ने मना कर दिया। और कहने लगी यह सब तुम्हारा करतूत की वजह से हुआ है।

यह भी पढ़े   Income Tax Update : अब 10 लाख तक सलाना सैलरी मिलने वाले व्यक्ति को tax नहीं देना पड़ेगा

अगर तुम अच्छे से रहते तो आज तुमरी पत्नी छोड़कर नहीं जाति है। इस पर उसके बेटे ने उसके बाल पकड़कर खाट से नीचे गिरा दिया। और अपनी माँ को मारने लगा। अपनी माँ का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने आरोपी विक्रम के खिलाफ केश दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े   ऐसा प्यार बहुत ही कम देखने को मिलता है, भाई ने बहन को अपना गुर्दा देकर दिया नया जीवन दान

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *