
सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ यानी आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इन तस्वीरों में कुछ पहेलियां छुपी होती हैं और उन्हीं को सुलझाने का चैंलेंज लोगों को दिया जाता है. हालाकि, ज्यादातर लोग तो इसमें फेल ही साबित होते हैं. कुछ विरले ही होते हैं, जो इन तस्वीरों में छुपे रहस्यों को सेंकेंडों में ढूंढ लेते हैं. ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ वाली तस्वीरें दिमागी कसरत तो कराती ही हैं साथ-साथ नजर को भी तेज करती हैं. अब इसी सिलसिले में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक नई तस्वीर जिसमें पत्थर-पत्थर ही नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ रहस्य भी हैं जिसे आपको सुलझाने हैं.
तस्वीर में छुपा है हिरण
सोशल मीडया पर वायरल हो रही तस्वीर में एक हिरण छुपा हुआ है और आपको उसे ही खोज कर बताना है. सबसे पहले आपको एक पहाड़ दिखेगा. नजर दौड़ाते जाएंगे तो सिर्फ पत्थर ही पत्थर नजर आएंगे. इन्ही पत्थरों पर उगी झाड़ियों को हिरण खा रहा है. हिरण आंखों के सामने ही है, लेकिन उसे ढूंढना किसी के लिए भी आसान नहीं है. अगर लगातार कोशिश करेंगे तो हिरण को खोज पाना उतना भी मुश्किल नहीं है. ज्यादातर लोग छोड़ी ही देर में हार मान ले रहे हैं और हिरण को नहीं ढूंढ पा रहे हैं.
यहां छुपा है हिरण
चलिए, अब ज्याजा देर ना करते हुए हम हिरण को ढूंढने में आपकी मदद करते हैं. सबसे पहले आप पहाड़ीनुमा तस्वीर के बाएं तरफ देखें. पहाड़ी से थोड़ा नीचे आने पर आपको हिरण भोजन करता नजर आ जाएगा. पत्थर और हिरण का कलर एक जैसा होने के कारण लोग उसे ढूंढ नहीं पा रहे हैं. क्यों अब मिल गई ना हिरण. देखा कितना आसान था अगर थोड़ और दिमाग लगाते तो आप भी आसानी से उसे ढूंढ सकते थे. हम आपके लिए सर्कल की सहायता से भी हिरण को दिखा देते हैं.