लॉरेंस बिश्नोई ने बताया क्यों की Sidhu Moosewala की हत्या
सिंगर सिधू मुसेवाल की मृत्यु का एक नया मोड़ आया है सामने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछने के कारन सिद्धू मुसेवाले की मृत्यु का नया कारण पता चला है सिधु मूसेवाले की मृत्यु मनसा के पास जबरदस्त फायरिंग कर 29 मई को कर दी गयी थी
मूसेवाला अपने गीतों से उकसाता था – लॉरेंस
पुलिस लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लेकर आयी थी लॉरेंस बिश्रोई से बहुत जयादा पूछने पर भी वह एक ही जवाब दे रहे है की सिद्धू मूसेवाले कि गैंग ने विक्की मिड्डूखेड़ा की मृत्यु की वजह के कारण सिद्धू मूसेवाले की मृत्यु की गयी थी।लॉरेंस बिश्नोई ने यह और बताया है कि सिद्धू मूसेवाले हर गाने में हमे हथियार दिखा कर चुनौती देता था जिस कारण से उसकी हत्या कर दी।

सुपारी नहीं दी थी मूसेवाला की हत्या के लिए
पुलिस का कहना है की बिश्नोई ने कहा है कि उसने कभी भी सिद्धू मूसेवाला को मरने के लिए कभी भी सुपारी नहीं दी. हालांकि अब तक सभी के द्वारा यही माना जा रहा था की सिद्धू मुसेवाला की हत्या की सुपारी दी गयी थी। लेकिन जैसे जैसे लॉरेंस से पूछताछ जारी है वैसे ही हर रोज इस केस में नया मोड आ रहा है।