
शुक्र ग्रह को शुक्रवार का ग्रह माना जाता है. सौरमंडल में गुरु के बाद शुक्र का नंबर आता है. शुक्रवार को एक और तो मां लक्ष्मी का दिन कहा जाता है वहीं दूसरी ओर काली का भी. इस दिन माता लक्ष्मी और काली माता दोनों की पूजा की जाती है. शुक्रवार को माता लक्ष्मी की विशेष पूजा और व्रत रखने से मनचाहा फल प्राप्त होता है. देवी लक्ष्मी को धन-धान्य और संपदा की देवी माना जाता है इसीलिए मान्यता है कि शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से कृपा प्राप्त होती है.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय
शुक्रवार के दिन लक्ष्मी माता की विशेष पूजा और व्रत रखने का विधान है. शास्त्रों के अनुसार शुक्रवार को दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को देवी लक्ष्मी की पूजा करने से घर की दरिद्रता दूर होती है. यह व्रत भक्त अपनी इच्छा के अनुसार 7,11,21 जो भी रखना चाहे उस अनुसार रख सकते हैं. लक्ष्मी जी की पूजा करते हुए उन्हें लाल फूल चढ़ाने चाहिए सफेद चंदन से तिलक करना चाहिए. चावल और खीर से देवी को भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करना चाहिए. कुछ जानकारों के अनुसार यह दिन मां दुर्गा का भी माना जाता है. इसीलिए इस दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करना चाहिए जिससे भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है.
शुक्र ग्रह वृष और तुला राशियों का स्वामी है. यह मीन राशि में उच्च का तथा कन्या राशि में नीच का माना जाता है.ज्योतिष के अनुसार कुंडली में शुक्र ग्रह की शुभ स्थिति जीवन को सुखमय बनाती है, तथा अशुभ स्थिति दोष एवं पीड़ादायक होती हैं.जन्म कुंडली में शुक्र सप्तम भाव का कारक होता है.
शुक्रवार के दिन न करें यह कार्य
शुक्रवार के दिन खट्टा नहीं खाना चाहिए.
निशाचरों के कार्य से दूर रहें.
शुक्रवार के दिन ना किसी से उधार ले और ना किसी को उधार दे.
इस दिन तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए.
शुक्रवार को चीनी का दान न करें.
शुक्रवार को किसी से भी कुछ भी मुफ्त ना लें ऐसा करने से कर्जा बढ़ता है.
लक्ष्मी मां को प्रसन्न करें
ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी किसी भी समय घर आ सकती है इसीलिए घर में पूर्ण तरह साफ सफाई रखनी चाहिए और शाम के समय सारे घर की लाइट जला कर पूरे घर में रोशनी करनी चाहिए.
देवी लक्ष्मी को केवड़े का इत्र चढ़ाना चाहिए इससे मानसिक शांति प्राप्त होती है.
सुबह-सुबह गौमाता को ताजी रोटी खिलानी चाहिए जिससे लक्ष्मी माता आप पर कृपा बरसाएगी.
शुक्रवार के दिन ऐसी जगह जाये जहां मोर नृत्य करते हैं और वहां से मिट्टी लाकर एक लाल कपड़े में बांधकर रख दे और रोज उसकी पूजा करें ऐसा करने से आपको धन लाभ मिलेगा.
जिनकी कुंडली में शुक्र अशुभ है, वह निम्न उपाय करें
शुक्रवार को सफेद वस्त्र धारण करें
किसी नेत्रहीन व्यक्ति को सफेद वस्त्र एवं सफेद मिठाई दान करें.
मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं.
चांदी का कड़ा पहने तथा श्री सूक्त का पाठ करें.
10 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को गाय के दूध की खीर खिलाये.
इत्र का प्रयोग शुक्र को बलवान बनाता है.
यह सभी उपाय करके आप मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने शुक्र को बलशाली बना सकते हैं.