
ज्योतिष। Shaniwar Ke Upay । अलग-अलग दिन का अपना अलग-अलग महत्व होता है लेकिन शनिवार का दिन शनि भक्तों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. हर कोई चाहता है कि उसका दिन अच्छा बीते इसीलिए वह भरपूर प्रयास भी करता है, लेकिन कई बार जाने अनजाने में हम ऐसे काम कर बैठते हैं जो हमें लाभ देने की बजाय हानिकारक साबित हो जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमें ज्ञान ही नहीं होता कि दिन भर में हमें क्या करना चाहिए ताकि इन बातों से बचना चाहिए जिससे हमारा दिन शुभ हो. आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय के बारे में बताएंगे जिससे आप शनि महाराज की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

शनिवार की प्रकृति दारुण होती है. शनिवार को भगवान भैरव और शनि का दिन माना जाता है. समस्त दुखों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन उपवास रखना चाहिए. कहते हैं शनि हमारे जीवन में अच्छे कर्म के लिए पुरस्कार और बुरे कर्मों के लिए दंड देने वाले होते है. और जिनका शनि अच्छा होता है उन्हें राजपद या राज सुख प्राप्त करता है.
यह कार्य न करें:-
- शनिवार के दिन शराब पीना सबसे घातक माना जाता है.
2 .लड़की को शनिवार के दिन ससुराल नहीं भेजना चाहिए.
3. शनिवार के दिन तेल, लकड़ी, कोयला, नमक या लोहे की वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए ऐसा करने से आपको अचानक कष्ट झेलना पड़ सकता है.
4. इस दिन बाल काटना या नाखून काटना भी वर्जित होता है.
5. शनिवार के दिन नमक खरीदने से कर्ज बढ़ता है.
6. शनिवार के दिन में कलम, काले तिल, झाड़ू खरीदने से भी बचना चाहिए.
7.इस दिन बैंगन, लाल मिर्च और आम का अचार खाने से भी बचना चाहिए.
8. शनिवार के दिन न हीं तो काले जूते खरीदे तथा ना ही किसी को दें
शनिवार को करें ये उपाय
- शनिवार के दिन काली गाय काले कुत्ते को या कौवे आदि को दाना डालें इससे जीवन की समस्त बाधाएं समाप्त होती हैं.
2. शनिवार के दिन लोहे की वस्तुओं का दान करना चाहिए इससे भाग्य प्रबल होता है.
3. शनिवार के दिन झाड़ू ना खरीदे इससे घर में दरिद्रता आती है.
4. शनिवार की रात में अनार की कलम से लाल चंदन में ओम ह्रीं को भोजपत्र पर लिखें. इससे बुद्धि तेज होती है.
5. इस दिन सरसों के तेल में बनी चीजों का दान करना चाहिए.
6. शाम के समय अपने लंबाई के समान लाल रेशमी सूट और एक बरगद का पत्ता लेकर साफ पानी से धो कर पूछ ले. फिर पते पर उसी लाल रेशमी सूट को लपेट दें और उसे जल में प्रवाहित कर दें इससे आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगे.
7. शनिवार के दिन कहीं और शाही ना खरीदें ऐसा करने से मान में हानि तथा रिश्तो में तनाव पैदा होता है.
8. शनिवार के दिन एक काशी के कटोरे में सरसों का तेल और सिक्का डालकर उसमें अपनी परछाई देखें और तेल मांगने वाले को दे दे फिर किसी शनि मंदिर में जाकर कटोरी सहित तेल रख कर आए. यह उपाय कम से कम पांच शनिवार करने चाहिए. ऐसा करने से आपकी शनि की पीड़ा शांत हो जाएगी और शनिदेव की कृपा आनी शुरु हो जाएगी.