चंडीगढ़ | हरियाणा के सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, हरियाणा सीईटी CET की परीक्षा की वजह से 5 नवंबर यानी शनिवार को राज्य के सभी 22 जिलों के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा. इस संबंध में हरियाणा सरकार ने पत्र जारी कर आदेश जारी किए हैं.
- आपको बता दें कि 5 और 6 नवंबर को सीईटी की परीक्षाएं है.
- CET की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी hsscrec22.samarth.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोडकर सकते हैं.
- अगर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही है तो वे hcet@nta.ac.in पर मेल करने के साथ ही हेल्पलाइन नंबर 011-40759000, 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं.

पेपर की ये है टाईमिंग
हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट CET परीक्षा 5 और 6 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजितकी जाएगी.
- परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही है .
- परीक्षा का समय 10 से 11.45 सुबह और शाम का समय 3 से 4.45 होगा।
- परीक्षा में 11 लाख (11,36,874) से अधिक उम्मीदवारों ने सीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया गया है.
11,36,874 देंगे परीक्षा
- 11,36,874 उम्मीदवारों ने अपनापंजीकरण कराया है.
- 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
- परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिवहन की अग्रिम बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है.
- इसके लिए एक मोबाइल एप और वेब पोर्टल भी तैयार किया जाएगा.
- जिसमें उन्हें बसों का टाइम टेबल और अन्य जानकारी दी जाएगी.