जबरदस्त शादी कार्ड
आजकल सोशल मीडिया पर काफी क्रिएटिव चीज़े सामने आती रहती है लेकिन ये मामला बहुत ही अलग है। सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड वायरल हो गया है। इसमें क्रिएटिविटी देखकर लोग हैरान है , बहुत सारे लोगो ने इस शादी के कार्ड को देखने के बाद अलग अलग प्रतिक्रिया दी है।
हैरानी की बात यह है कि ये शादी का कार्ड सामान्य तरीके से नहीं छपवाया गया है बल्कि इस शादी के कार्ड को टेबलेट के पत्ते पर बनाया गया है। पहली नजर में देखने पर यह टेबलेट का पत्ता ही लगता है लेकिन ध्यान से इसको अक्सरो को पढ़ने के बाद समझ में आता है की यह शादी का कार्ड है।
कार्ड पर लिखी है मजेदार बाते
इस शादी के कार्ड देखने के बाद लोगो ने बहुत ही मजेदार प्रतिक्रिया दी है। यह मामला केरल का है। ध्यान से देखने पर पता लगता है कि इस कार्ड पर लिखा हुआ है कि 5 सितंबर को Ezhilarasan और Vasanthakumari की शादी है। और यह भी लिखा है की कोई भी दोस्त मेरे शादी को बिलकुल मिस न करे।
परिवार वालो से पूछने पर पता लगा की दूल्हा और दुल्हन दोनों ही डॉक्टर है इसलिए ऐसा शादी का कार्ड बनवाने का निर्णय लिया।