• May 28, 2023
जबरदस्त शादी कार्ड
0 Comments

जबरदस्त शादी कार्ड

आजकल सोशल मीडिया पर काफी क्रिएटिव चीज़े सामने आती रहती है लेकिन ये मामला बहुत ही अलग है। सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड वायरल हो गया है। इसमें क्रिएटिविटी देखकर लोग हैरान है , बहुत सारे लोगो ने इस शादी के कार्ड को देखने के बाद अलग अलग प्रतिक्रिया दी है।

हैरानी की बात यह है कि ये शादी का कार्ड सामान्य तरीके से नहीं छपवाया गया है बल्कि इस शादी के कार्ड को टेबलेट के पत्ते पर बनाया गया है।  पहली नजर में देखने पर यह टेबलेट का पत्ता ही लगता है लेकिन ध्यान से इसको अक्सरो को पढ़ने के बाद समझ में आता है की यह शादी का कार्ड है। 

यह भी पढ़े   बड़ा फैसला :-खाने के तेल पर सरकार का बड़ा फैसला, दुकानदारों को मिलेगी बड़ी राहत Edible Oil

कार्ड पर लिखी है मजेदार बाते 

इस शादी के कार्ड देखने के बाद लोगो ने बहुत ही मजेदार प्रतिक्रिया दी है। यह मामला केरल का है। ध्यान से देखने पर पता लगता है कि इस कार्ड पर लिखा हुआ है कि  5 सितंबर को Ezhilarasan और Vasanthakumari की शादी है। और यह भी लिखा है की कोई भी दोस्त मेरे शादी को बिलकुल मिस न करे।

जबरदस्त शादी कार्ड

परिवार वालो से पूछने पर पता लगा की दूल्हा और दुल्हन दोनों ही डॉक्टर है इसलिए ऐसा शादी का कार्ड बनवाने का निर्णय लिया। 

 

 

 

Table of Contents

यह भी पढ़े   कोरोना के बाद पशुयों में फैली यह बीमारी, पशुयों की मौत से डॉक्टर भी अंजान है

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *