sbi interest rates for savings account
कोरोना की शुरुआत से ही जिस तरह से सभी बड़े बैंक सेविंग और एफडी अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट को लगातार कम करते जा रहे है, SBI बैंक में भी सेविंग अकाउंट के लिए इंटरेस्ट रेट ( sbi interest rates for savings account ) लगातार कम होती जा रही है. SBI की योनो एप के अनुसार अब जिन लोगो का खाता SBI बैंक में है उनको हर साल 2.75 % ही इंटरेस्ट रेट मिलेगी . यह ब्याज दर एक लाख या एक लाख से ज्यादा रूपये हो ,दोनों पर लागु होगी .
एफडी पर ब्याज दर
SBI में 5 से 10 साल की एफडी कराने पर सबसे अधिकतम 5.40 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है , वही सीनियर सिटीजन को 5 से 10 साल की एफडी कराने पर सबसे अधिकतम 6.20 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है . और 2 से 3 साल की एफडी कराने पर 5.10 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किये गये है , अधिक जानकारी के लिए आप SBI बैंक के दिए हुए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर भी पता कर सकते है – 1800 1234, 1800 11 2211, 1800 425 3800