SBI कस्टमर्स के लिए खबर! बैंक ने लॉन्च की नई SMS सर्विस, अब सेकेंड्स में चेक करें FASTag बैलेंस

SBI ने एक नई सर्विस इंट्रोड्यूस की है. बैंक ने FASTag का बैलेंस चेक करने के लिए अब SMS सर्विस शुरू कर रहा है, जिसके जरिए अब सेकेंड्स में यूजर फास्टैग का बैलेंस जान सकेंगे. बैंक ने शनिवार, 9 सितंबर को एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. इसमें बताया गया है कि एसबीआई का फास्टैग यूज करने वाले कस्टमर अब अपने रजिस्टर्ड नंबर से 7208820019 पर एक SMS भेजकर अपना SBI FASTag बैलेंस जान सकते हैं. बैंक ने यह भी बताया है कि आपको मैसेज कैसे भेजना है.

maxresdefault 2

अगर आपको एक गाड़ी पर लगे फास्टैग का बैलेंस जानना है तो आपको 7208820019 नंबर पर FTBAL लिखकर SMS भेजना होगा. वहीं, अगर आपके पास कई गाड़ियां हैं, और सबके फास्टैग का बैलेंस चेक करना है तो आपको लिखना होगा- FTBAL <Vehicle Number> और इसे 7208820019 पर भेज देना होगा.मैसेज आपको SBI FASTag के साथ रजिस्टर्ड  अपने मोबाइल नंबर से ही भेजना होगा. इसके कुछ सेकेंड्स के अंदर ही आपको अपना फास्टैग बैलेंस पता चल जाएगा.

यह भी पढ़े   Tata Group दे रहा केवल 15 हजार में पार्टनर बनने का मौका, हर महीने होगी हजारों की कमाई, अपने घर से कर पाएंगे काम

FcRpKkCacAI4j51 1

FASTag गाड़ियों पर लगा एक स्टिकर होता है जो कि RFID (Radio Frequency Identification) तकनीक से काम करता है. टोल टैक्स जमा करने के लिए भारत में पिछले कुछ सालों में इसका तेजी से विस्तार हुआ है. आप गाड़ी के विंडस्क्रीन पर इसे लगा लेते हैं और फिर अगली बार टोल प्लाजा से गुजरते वक्त आपको कैश देने की जरूरत नहीं पड़ती. फास्टैग को स्कैन करने वाली मशीन आपके टैग को स्कैन कर लेती है और उस टैग से आपका जो भी अकाउंट लिंक होता है, उससे डायरेक्टली पैसे कट जाते हैं. सड़क परिवहन मंत्रालय के Central Motor Vehicles Rules (CMVR), 1989 के तहत गाड़ियों पर फास्टैग लगाना 1 जनवरी, 2022 से अनिवार्य किया जा चुका है. यह नियम M और N क्लास की चारपहिया या इससे ज्यादा बड़ी गाड़ियां, जो या तो पैसेंजर ले जाती हैं या फिर मालढुलाई करती हैं, पर लागू होता है.

Table of Contents

यह भी पढ़े   जमा करके भूल गए लोग, बैंकों में पड़े हैं 18 हजार 381 करोड़ रुपये और लेने वाला कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *