
Samsung ने फरीदाबाद के 36 विद्यार्थियों को दी नौकरी, हरियाणा के जिला फरीदाबाद के 36 इंजीनियरिंग छात्रों का चयन बहुराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने किया.

- आपको बता दे की कंपनी ने अपने अनुसंधान और विकास केंद्र नोएडा के लिए जे.सी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय YMCA के 36 छात्रों का चयन का चयन किया.
- बता दे कि विश्वविद्यालय मे रोजगार एवं प्रशिक्षण कार्यालय द्वारा प्लेसमेंट अभियान चलाया जा रहा है.
36 छात्रों का किया गया सैमसंग कंपनी में चयन
- इस प्लेसमेंट अभियान में सैमसंग में इंजीनियरिंग छात्रों को 14.5 लाख रुपए का आकर्षक वार्षिक पैकेज ऑफर किया गया.
- विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के. तोमर और कुलसचिव डॉ एस.के. गर्ग ने चयनित विद्यार्थियों को इसके लिए शुभकामनाएं भी दी.
- इस प्रशिक्षण एवं रोजगार अधिकारी प्रोफेसर संजीव कुमार ने बताया कि हाल ही के दिनों में विश्वविद्यालय के इंजीनियरों की प्रतिभा ने अमेजन और सैमसंग जैसी प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आकर्षित किया है.
आपको बता दे यह कंपनियां नियमित रूप से विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट अभियान में हिस्सा ले रही है और बहुत ही आकर्षक सैलरी पैकेज की वजह से छात्रों मे इन कंपनियों के प्लेसमेंट के अभियान में हिस्सा लेने को लेकर उत्सुकता भी देखी जाती है. उन्होंने कहा कि सैमसंग नोएडा में नौकरी पाने वाले विद्यार्थी कंप्यूटर इंजीनियरिंग और IT फील्ड से हैं.