सड़क पर फूल बेचने वाली लड़की:- अगर आप भी सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) खासकर इंस्टाग्राम पर थोड़ा बहुत भी एक्टिव हैं तो आपको बीते दिनों में एक डार्क स्किन कलर वाली लड़की को सड़क पर गुलाब बेचने के वीडियो देखे होंगे.
हाल ही एक लड़की के वीडियो सोशल मीडिया पर अच्छे खासे वायरल हैं जिसमें वो लड़की सड़क पर लोगों को फूल बेचती दिख रही है. इसके अलावा एक वीडियो है जिसमे वो सड़क किनारे तिरंगा झंडा लेकर खड़ी रहती है.

इस लड़की के वीडियो काफी वायरल हुए और इस कथित डार्क स्किन कलर वाली लड़की की सुंदरता की अगर बात करे तो लोग दिल हार गए. उसकी स्माइल पर लोग बहुत ही कायल हो गए. हर कोई उसे असल में मामूली एक फूल बेचने वाली समझने लगे थे लेकिन वो एक सोशल मीडिया इन्फ़्लून्सर निकली. लोगों ने उन वीडियोज को असली मानकर जमकर शेयर किया.

बाद में लोगो को लड़की की सच्चाई का पता लगा वो एक पेशेवर मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुंसर है Ansha Mohan जिसकी मासूमियत के लोग कायल हो गए और वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे थे