सूचना के अधिकार RTI (Right To Information)
RTI या सूचना का अधिकार संसद द्वारा 12 अक्टूबर, 2005 को लागू हुआ था जिसमे कोई भी आम नागरिक देश के किसी भी विभाग की जानकारी ले सकता है , सरकार कंहा कंहा कितना पैसा खर्च करती है व् किस विभाग में कितने पैसे भेजती है , ऐसे जानकारी भी आम नागरिक अब सूचना के अधिकार से अब बड़ी आसानी से ले सकते है।
बहुत बार देखने को मिलता है की विभाग में कर्मचारी बहुत ज्यादा भ्र्ष्टाचार करते है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि किसी भी विभाग में किसी भी कर्मचारी पर भी सूचना का अधिकार लागु होगा व् कोई भी आम नागरिक किसी भी विभाग के अधिकारी के पास कितना पैसा आता है या ऐसी कोई भी जानकारी ले सकता है।
सूचना मिलने की तय सीमा
अगर कोई भी देश का नागरिक सूचना के अधिकार(Right To Information) का उपयोग करता है तो उसके सभी सवालों के जवाब 30 दिनों के अंदर मिल जायेंगे , अगर RTI के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति उस जवाब से संतुष्ट नहीं है तो वह और अर्जी दाखिल कर सकता है जिसको 60 दिनों के अंदर दाखिल किया जा सकता है है।
RTI के लिए ऐसे करे आवेदन :
- सबसे पहले तो आपको सिंपल कागज पर एक एप्लीकेशन लिखनी होती है जिस भी विभाग के बारे में या किसी अधिकारी के बारे में आप सूचना लेना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन के साथ 10 रुपये की मामूली फीस भी देनी होगी यदि आपके पास BPL कार्ड है तो आपको कोई भी फीस नहीं देनी।
- आप जिस विभाग के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है उसका नाम साफ़ व् स्पष्ट अक्षरों में लिखा हुआ होना चाहिए।
- अब आप उस आवेदन को डाक द्वारा जन सूचना अधिकारी के नाम से भेज दे , आपको इसका जवाब 30 दिन के अंदर अंदर मिल जायेगा जो भी आपने RTI में पूछा होगा।
- फीस जमा करने के बाद उस विभाग के जन सूचना अधिकारी के नाम से उसे डाक द्वारा भेज दें, यह उसकी जिम्मेदारी है कि 30 या 35 दिन के अंदर आपको द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब दे।
ऑनलाइन RTI के लिए ऐसे करे आवेदन :
- यदि आप ऑनलाइन तरिके से किसी भी विभाग की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आपको RTI ONLINE टाइप करना होगा और इससे आप आधिकारिक वेबसितव पर पहुंच जायेंगे।
- वेबसाइट पर आने के बाद भाषा चुने व् प्रथम अपील का ऑप्शन चुने।
- अब आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा इसमें जो सूचनाएं आपसे पूछी गयी हो उनको सही सही भर दे
- अब आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आपको ईमेल आएगी और 30 दिन के अंदर आपको उन सभी सवालों के जवाब मिल जायेंगे जो आपने RTI के आवेदन में पूछे थे।