Rewari Hatya :-रेवाड़ी में युवक की हत्या , युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले।
जिससे अनुमानन पीट-पीटकर युवक की गई हत्या, फिर शव का शहर की टीपी स्कीम स्थित सुनसान इलाके में फेंका ,
आपको बता दे की शहर के शुक्रपूरा का रहने वाला था दीपेश उर्फ छोटू,
अभी तक हत्या के कारण का पता नहीं लग पाया है पुलिस कारण को खंगालने में जुटी हुई है, युवक के परिवार में गम का माहौल है, परिवार के सभी लोगो का रो रो कर बुरा हाल है व् प्रशाशन से कारण जानकर मुजरिमो को सख्त सजा दिलाने की गुहार लगा रहे है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस जांच जारी, जल्द ही मुजरिमो को पकड़ने का आश्वासन प्रशाशन ने दिया है.