• June 8, 2023
jee main result 1657525157
0 Comments

भारतीय डाक ने मकैनिक, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, वेल्डर एवं कारपेंटर पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके तहत उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन मंगाए गए हैं. ध्यान दें कि उम्मीदवार पदों के लिए 19 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकेंगे. आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी नीचे साझा की गई है.

Sarkari Naukri India Post GDS Recruitment 2022 1 1

भर्ती के माध्यम से मकैनिक के 1, इलेक्ट्रिशियन के 2, पेंटर के 1, वेल्डर के 1 एवं कारपेंटर के 2 पद भरे जाएंगे. वहीं पदों पर चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतनमान आयोग के लेवल 2 पे मैट्रिक्स के तहत सैलरी के तौर पर ₹19900 से लेकर ₹63200 दिए जाएंगें.

कौन कर सकता है आवेदन
संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट धारक अथवा 8वीं पास के साथ इन ट्रेड्स में 1 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही मोटर व्हीकल मकैनिक पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस भी अनिवार्य है.

यह भी पढ़े   Agnipath Recruitment: अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती के लिए किया जा रहा है रजिस्ट्रेशन, अंतिम तिथि से पहले करे आवेदन

आयु सीमा
18 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

AddText 05 03 10.35.11

चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंपटेटिव ट्रेड टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को अधिसूचना में दिए गए प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर, ‘The Manager, Mail Motor Service, CTO compound, Tallakulam, Madurai-625002’ के पते पर भेजना होगा. आवेदन स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजा जा सकता है. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/IP_19092022_MMS_TN_Eng_01.pdf पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन देखें और सभी जानकारी चेक कर लें.

Table of Contents

यह भी पढ़े   झारखंड में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 400 से अधिक वैकेंसी, यहां करें आवेदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *