• June 8, 2023
छः साल की मासूम को मोबाइल दिखने के बहाने किया रेप, सेक्टर 10 थाना में केस दर्ज
0 Comments

गुरुग्राम के सेक्टर 10 से यह एक बेहद ही दरिंदगी का मामला सामने आया है। जहाँ पर एक पड़ोसी युवक ने एक छः साल की मासूम लड़की को मोबाइल दिखाने के बहाने अपने घर में ले गया।

और उसके साथ रेप करने लगा। जब वह मासूम चिल्लाने की कोशिश करने लगी तो उस आरोपी उस बच्ची के मुह को दबाकर उसे मारने की धमकी देने लगा। इसलिए वह बच्ची खामोश ही रही।

छः साल की मासूम को मोबाइल दिखने के बहाने किया रेप, सेक्टर 10 थाना में केस दर्ज
छः साल की मासूम को मोबाइल दिखने के बहाने किया रेप

उस बच्ची ने घर आकर अपने-आप पर बीती सभी घटना को अपने माँ से बताया। उसकी माँ ने सेक्टर 10 थाना में उस आरोपी के खिलाफ केस दर करवाया।

यह भी पढ़े   Haryana News : फिर एक बार उठे कॉरोनिल किट पर सवाल| क्या है 1 लाख कॉरोनिल किट का सच?

पुलिस से पास से यह पता चला है की उस लड़की के पिता मजदूरी करते है। वह उस समय अपने काम पर गए होते है। और उसकी माँ अपने घर के कामों में व्यस्त थी। और उनकी छः साल की लड़की घर के सामने खेल रही थी।

उनके घर के बगल में एक रजनीश नाम का युवक रहता है जो कि उत्तर प्रदेश का निवासी है। वह उस बच्ची को मोबाइल दिखाने के बहाने अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दरिंदगी करने लगा। जब बच्ची चिल्लाने की कोशिस करने लगी तो वह उसके मुह को बंद करके उसे मारने की धमकी देने लगा।

यह भी पढ़े   अब हरियाणा में बिना विलंब शुक्ल के भर सकते है बिजली बिल, अब इन दोनों जिलों में 24 घंटे बिजली आएगी..

उसके बाद बच्ची ने माँ को सारी घटना बताई। पुलिस मे केस दर्ज कराया गया। पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *