राकेश झुनझुनवाला ने बेचा ये शेयर, बोले इस शेयर में पैसा लगाना बहुत बड़ी गलती

राकेश झुनझुनवाला ने बेचा ये शेयर

राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के जाने माने इन्वेस्टर है इसमें कोई संदेह नहीं है ,इनके पोर्टफोलियो पर सभी की नजर रहती है। जानते है राकेश झुनझुनवाला को शेयर मार्किट के बारे में क्या विचार है और उन्होंने अभी कौन सा स्टॉक पूरी तरह से बेच दिया है। 

इस वर्ष राकेश झुनझुनवाला को मेटल शेयरों में कोई भी दिलचस्पी नहीं है.  उन्होंने बहुत सारे मेटल स्टॉक को बेच दिया है और एक मेटल स्टॉक को तो पूरी तरह बेच दिया है, इस शेयर का नाम है NALCO . इस शेयर को राकेश झुनझुनवाला ने करीब तीन महीनो तक रखा लेकिन इस शेयर ने उन्हें बहुत निराश किया और कोई भी रिटर्न नहीं दिया। जिसके चलते राकेश झुनझुनवाला को ये शेयर बेचना पड़ा और सभी मेटल शेयर के कुछ इसी तरह नेगेटिव रिटर्न मिलने की संभावना ने उन्हें सभी मेटल शेयर बेचने पर मजबूर कर दिया।  

यह भी पढ़े   Sariya and Cement Price: अब घर बनाना होगा आसान, सरिया और सीमेंट के दामों में भारी गिरावट, जाने नए दाम
राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला

पिछले महीने के अनुसार NACLO के शेयरो को रखने में राकेश झुनझुनवाला का कोई नाम नहीं है , उनकी हिस्सेदारी इस शेयर में जीरो हो गयी है। जबकि आपको बता दे की राकेश झुनझुनवाला को मेटल शेयर बहुत अधिक अच्छे लगते है लेकिन इस साल मंदी की सम्भावना के चलते उनको ये शेयर बेचने पद रहे है। 

NACLO के शेयर में बहुत बड़ी गिरावट 

पिछले कुछ महीनो से नालको के शेयर में बहुत बड़ी गिरावट दर्ज़ की गयी है। यहाँ तक की इस शेयर का एक साल का रिटर्न  भी जीरो रहा है। इस दौरान नालको का शेयर 89 रुपये से 73 रुपये  तक गिर गई.

 

Table of Contents

यह भी पढ़े   Samsung ने फरीदाबाद के 36 विद्यार्थियों को दी नौकरी, YMCA कॉलेज मे पढ़ते है सभी छात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *