राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया में काफी जाने माने चेहरे रहे है। 10 अगस्त को दौड़ते समय वे बेहोश हो गए थे , उसके बाद ज्यादा गंभीर हालत होने पर उनको दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती करवाया गया। उनकी हालत में अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ है और अभी ऐसे खबरे आ रही है कि उनका ब्रेन काम नहीं कर रहा है व् हार्ट को भी मशीनों के द्वारा पंप कराया जा रहा है।
क्या होता है ब्रेन डेड ?
बहुत सारे लोग समझते है कि कोमा में जाना ही ब्रेन डेड होता है या फिर अधिक समय तक बेहोश रहना ब्रेन डेड होता है , लेकिन ऐसा नहीं है। ब्रेन डेड में व्यक्ति के दिमाग की कोशिकाए काम करना बंद कर देती है , इससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है इसलिए ब्रेन डेड होने पर उनको लाइफ सपोर्ट में रखा जाता है हालांकि ये बात काफी हद तक सही है की ब्रेन डेड में बेहोशी छा जाती है।

ब्रेन डेड के कारण व लक्षण
- अगर व्यक्ति के दिमाग में ठीक तरह से ऑक्सीजन नहीं पहुँचती है तब भी ब्रेन डेड हो सकता है , या फिर व्यक्ति की मृत्यु भी संभव है।
- व्यक्ति बोलने में असमर्थ हो जाता है।
- छोटी छोटी बाते समझने में भी मुश्किल होने लगती है।
- रक्त के थक्के बनने शुरू हो जाते है , जिससे खून का स्त्राव ठीक से नहीं होता।