• May 28, 2023
moosewala killing fuel receipt helped punjab police unveil trail of events connected with murder
0 Comments

पंजाब पुलिस (Punjab Police) के कॉन्स्टेबल और इंटेलिजेंस असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्ती के लिए अप्लाई करने की आज लास्ट डेट है. इन पदों (Punjab Police Jobs) पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और कुछ दिनों पहले इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ाई गई थी. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2022 थी.09 1 1

कौन कर सकता है अप्लाईकैंडिडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

आवेदन शुल्कजनरल कैटेगरी- 1000 रुपएएससी, एससटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी- 550 रुपएवैकेंसी डिटेलपंजाब पुलिस की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Punjab Police Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 1191 पद भरे जाएंगे. इनमें से 818 पद इंटेलिजेंस असिस्टेंट के और 373 पद कॉन्स्टेबल के हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – punjabpolice.gov.ingirls army school admission m

यह भी पढ़े   10वीं पास भारतीय डाक में बिना परीक्षा पा सकते हैं नौकरी, बस करना है ये काम, होगी अच्छी सैलरी

कितनी मिलेगी सैलरीइन पदों पर चयनित होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 19,900 रुपए सैलरी प्रति महीने दी जाएगी. जहां तक सेलेक्शन की बात है तो इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट आदि के माध्यम से होगा.

यहां करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स  पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर विजिट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *