• March 31, 2023
कावड़ यात्रा kavad yatra
0 Comments

झज्जर : – Kavad Yatra ;- श्रावण मास अब आने वाला है. वही श्रावण मास में आयोजित होने वाली इस बार की कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और वसीम अकरम ने कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को  सुरक्षित व सुगम आवागमन के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन को जरूरी  दिशा निर्देश भी दिए हैं.

कावड़ यात्रा kavad yatra
kavad yatra

बिजली की हाईटेंशन तारों से बनाकर रखे दूरी – कावड़ शिवर 

डी सी के दिशा निर्देश में यह भी कहा कि प्रशासन की तरफ से मोबाइल एंबुलेंस सेवा, पुलिस पेट्रोलिंग, यातायात के प्रबंध, सड़क मार्ग पर साइन बोर्ड आदि जैसी सुविधा अतिरिक्त प्रदान की जाएं. एसपी वसीम अकरम का कहना है कि कावड़ सेवा शिविर संचालक रोड से हटकर सीवर लगाएं ताकि यातायात जाम की समस्या ना हो. बिजली की हाईटेंशन तारों से दूरी बनाकर रखे.  इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी शिविर संचालक अपने एरिया के SHO के कांटेक्ट नंबर लेकर रखे ताकि कानून व्यवस्था को लेकर जल्द से जल्द मदद दी जा सके.

 

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *