पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया कारवाई, 21 शराब की बोतले की जब्त

पुलिस बी गुप्त सूचना के आधार पर किया कारवाई, 21 शराब की बोतले की जब्त
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया कारवाई,

तावडू थाना क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना के मदद से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। उस व्यक्ति के पास से 21 देसी शराब की बोतले जब्त की। वह आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन वह दाहिने पैर से चल नहीं पा रहा था इसलिए पुलिस ने तुरंत धर-दबोचा।

यह घटना रोकथाम पटौदी चौक की बताई जा रही है तावडू थाना क्षेत्र की पुलिस को कहीं से गुप्त सूचना मिली की वार्ड-13 में एक व्यक्ति खुले-आम शराब को बेच रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही वहाँ पहुंची।

पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति तेज कदमों से भागने लगा। वह दाहिने पैर से सही से चल नहीं पा रहा था इसलिए पुलिस ने उसे जल्द ही पकड़ लिया। उस व्यक्ति के घर के सामने एक प्लास्टिव का बोरा रखा हुआ था।

यह भी पढ़े   Independence Day :-26 जनवरी से 15 अगस्त को ध्वजारोहण का तरीका में 3 बड़े अंतर होते है, जाने उन तरीकों के बारें में

जब पुलिस ने बोरी को चेक किया तो वह दंग रह गई। पुलिस ने बोरे में देखा कि 21 देसी शराब की बोतले थे। जो उस व्यक्ति ने खुले-आम बेच रहा था।

पूछ-ताछ के बाद उसने बताया उसका नाम विनोद कुमार है। वह तावडू वार्ड-13 का रहने वाला है। पुलिस उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके कारवाई शुरू कर दी है।

One thought on “पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया कारवाई, 21 शराब की बोतले की जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *