
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने अपने PNB रुपे सिलेक्टेड कार्ड ग्राहक को 10 लाख रुपये तक का फायदा दे रहा है। यह फायदा आपको हेल्थ, एसीडेंटल रूप में मिलेगा। लेकिन इन नियम और शर्तों को मानना होगा।
पंजाब नैशनल बैंक अपने ग्राहकों को इस योजना के तरह है सारी सुविधाओ को दे रहा है। अगर आपका भी कोई अकाउंट पंजाब नैशनल बैंक (PNB) में है तो इस योजना का लाभ उठा सकते है।
अपने देखा होगा कि जब हम किसी बैंक में अपना अकाउंट ओपन करते है तो हमे कई प्रकार का कार्ड मिलता है जैसे कि रुपे कार्ड, वीजा कार्ड, मास्टर कार्ड, इत्यादि। पंजाब नैशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को एक ऐसे कार्ड को उपलब्ध कराएगा। उस कार्ड का नाम PNB Rupay Select Credit Card। इस कार्ड की मदद से आप केवल शॉपिंग ही नहीं कर सकते है। बल्कि इस कार्ड में आपको और भी कई सारे फीचर्स मिलते है।
इस कार्ड की मदद से हमें शॉपिंग के साथ-साथ हेल्थ चेकप, असीडेंटल पैकेज, घरेलू और अन्तराष्ट्रिय लॉन्च प्रोग्राम, जिम मेम्बर्शिप, कैशबैक और इसी के साथ और भी ढेर सारे फीचर्स मिलते है। पंजाब ने ट्वीट करके Rupay Selected Credit Card के बारें में जानकारी दी है।
PNB ने ट्वीट करके कहा है कि
PNB ने ट्वीट करते हुए है कहा कि ग्राहक Rupay Select Credit Card के ऑफर का आनंद लें। और पंजाब नटीऑन बैंक ने उसी ट्वीट में Rupay Select Credit Card के फीचर्स के बारें में भी जानकारी दी है।
जानिए उन खास फीचर्स के बारें में
– इस कार्ड के लिए मिनिमम 500 रुपये जॉइनिंग फीस है। मतलब आप 500 रुपये देकर इस कार्ड को ले सकते है। और ढेर सारे फीचर्स का आनंद ले सकते है।
– पहली बार इस क्रेडिट कार्ड का इस्टेमाल करने से हमे 300 से भी ज्यादा रिवार्ड्स पॉइंट मिलेंगे।
– इस क्रेडिट कार्ड में हमे यह इनसोरेन्स मिलेंगे।
> कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ सेशन
> कॉम्प्लिमेंट्री स्पा सेशन
> जिम मैंबरशिप
> डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज
> हेल्थ चेकअप पैकेज
> एक्सिडेंटल इंश्योरेंस 10 लाख तक
– इस कार्ड को आप नैशनल और इंटरनेशनल में भी यूज कर सकते है।