
बुधवार को हमारे देश के वर्तमान प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉनशीयन्स (ISKCON) के संस्थापक श्री भक्तिवेदान्त स्वामी के 125 वर्ष पूरे होने पर मोदी जी ने 125 रुपये का एक स्पेशल सिक्का जारी किया है। यह सिक्का भक्तिवेदान्त स्वामी के 125 वी जयंती को यादगार बनाने के लिए जारी किया है।
पीएम मोदी ने लाइव विडिओ कॉन्फरेंसिंग के जरिए 125 रुपये के सिक्के को जारी किया। उन्होंने इस सिक्कों को जारी करते समय भक्तिवेदान्त स्वामी के चरित्र से भी हमे परिचय कराया।
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भक्तिवेदान्त स्वामी के बारें में कहा कि वे बहुत बड़े देश के एक महान भक्त थे। तथा मोदी जी ने भक्तिवेदान्त स्वामी जी को श्री कृष्णा का एक एकलौकिक भक्त भी बताया।
ISKCON के संस्थापक भक्तिवेदान्त स्वामी जी ने देश और विदेश में सौ से अधिक मंदिरों की स्थापना भी की है। उन्होंने भक्ति और सही के मार्ग पर चलने के लिए कई पुस्तके भी लिखीं है। तथा ISKCON को हम “हरे कृष्ण आंदोलन” के नाम से भी जानते है।
पीएम मोदी ने विडिओ कॉन्फरेंसिंग में यह भी जिक्र किया कि जब मै अपने देश से बाहर जाता हूँ तो लोग “हरे कृष्णा” बोलते है। “हरे कृष्णा” शब्द सुनकर मुझे बहुत ही अपनापन जैसा लगता है। पीएम मोदी जी ने बताया कि श्री भक्तिवेदान्त स्वामी ने वैदिक साहित्य को 89 से ज्यादा भाषा में अनुवाद किया है।