PM Kishan yojana (पीएम किसान योजना) में सरकार ने बड़े बदलाव करने का प्लान बनाया है. किसान इस बदलाव के बाद केवल अपना ही स्टेट्स देख सकेगा. सरकार का पीएम किसान योजना (PM Kishan yojana )में यह सातवां बदलाव है.
PM Kisan yojana में हुआ ये बदलाव :
अगर आपके परिवार में कोई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) पाने वाला है तो अब आप अपने अलावा किसी और का अकाउंट या स्टेटस नही देख सकते . इससे पहले कोई भी पैसे आये है या नही ये देखने के लिए किसी का भी स्टेटस चेक कर सकता था . अब यह सर्विस सरकार ने बंद कर दी है अब किसान सिर्फ अपने खाते को चेक कर सकते है .यह फैसला सरकार ने महत्वपूर्ण जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिए किया है .
PM Kisan yojana में अब इस तरीके से ले जानकारी :
PM kisan yojana से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए सबसे पहले किसान को किसान पोर्टल पर जाना होगा . वहा उन्हें अपना आधार नंबर और खता नंबर डालना होगा उसके बाद ही उन्हें अपना स्टेटस दिखेगा . आपको बता दे इससे पहले कोई भी किसी का भी खाता देख सकता था लेकिन सरकार ने अब इस सर्विस को बंद कर दिया है.
अधिक जानकारी के लिए जाईये NEWS HUT LIVE पर