जाने कैसे अचार के एक टुकड़े की कीमत 5 लाख रुपये! सुनकर हैरान रह गए लोग

जाने कैसे एक अचार के टुकड़े को छत से चिपका दिया गया. और उसके बाद अब इस आर्टवर्क को करीब 5 लाख रुपये में बेचा जा रहा है. अचार के इस टुकड़े को मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) के चीज बर्गर (Cheeseburger) से निकाला गया था. सोशल मीडिया पर यह कलाकृति बहुत वायरल हो रही है.

आज कल सोशल मीडिया पर अचार (Pickle) के एक आर्टवर्क की तस्वीर वायरल हो रही है. और हैरानी की बात है की इस आर्टवर्क को करीब 5 लाख रुपये की कीमत पर एक ऑक्शन में बेचा जा रहा है. हालांकि, लोग अचार के एक टुकड़े की इतनी अधिक कीमत जानकर दंग रह गए.

यह भी पढ़े   NASA ने उल्कापिंड को सोने की खदान समझकर उसपर खर्च कर दिए लाखों रुपये, अब जाकर पता चली पूरी सच्चाई

यह आर्टवर्क ऑस्ट्रेलियाई कलाकार मैथ्यू ग्रिफिन का है. इस अचार के टुकड़े को उन्होंने मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) के चीज बर्गर (Cheeseburger) से निकाला था. जिसके बाद प्रदर्शनी में उन्होंने अचार के टुकड़े को सॉस के जरिए छत से चिपका दिया.

इस आर्टवर्क का नाम ‘Pickle’ (अचार) रखा गया. और सीलिंग से चिपके अचार के टुकड़े की कीमत NZ$10,000 रखी गई है, यानी अगर भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत की बात करे तो यह 4 लाख 92 हजार रुपये बैठती है.

अचार के एक टुकड़े की कीमत 5 लाख रुपये
अचार के एक टुकड़े की कीमत 5 लाख रुपये

‘Pickle’ उन चार कलाकृतियों में से एक है, जिन्हें ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) में होने वाली ललित कला सिडनी प्रदर्शनी में दिखाया गया.

बात करे इस कार्यक्रम की डिटेल सिडनी के एक फाइन आर्ट्स के इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गई. इस पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग राय दी. किसी ने आर्टवर्क की सराहना की तो किस ने इसे ‘बकवास’ कलाकृति बताया।

यह भी पढ़े   दुनिया के 3 सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल, जो करवायेंगे आपको जन्नत की सैर

वही एक यूजर ने  तो यह भी लिखा की – ‘जब मैं छोटा था तो मैकडॉनल्स में ऐसी हरकत के लिए मुझे पुलिस ने पकड़ लिया था और आज यह आर्ट हो गया.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘ये है रईस लेट नाइट ट्रेडिशन’ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *