
भारत में गरीबों की जनसंख्या बहुत ज्यादा है। वैसे को इस समय देश में काफी पेंशन चल रही है जी कि विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, इत्यादि अब सरकार असंगठित मजदूरों के लिए एक पेंशन योजना लाने कि तैयारी की जा रही है। इसलिए राज्य सरकर डोनैशन पेंशन अभियान जल्दी ही शुरू कर कर सकती है।
इस पेंशन योजना में लोग सरकार की मदद करेंगे। यह अभियान Give It Up का ही हिस्सा होने वाला है। इस पेंशन के लिए लोग डोनैशन कर सकते है। और जिन लोगों को एलपीजी सब्सिडी की जरूरत नहीं होगी उन्हे प्रेरित किया जाएगा कि वे आपकी एलपीजी सब्सिडी को न लें। उन्हे जरूरतमंदों के लिए अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ने को कहा जाएगा।
इकनॉमिक टाइम्स रिपोर्ट के अनुसार डोनैशन पेंशन योजना में एक व्यक्ति के ऊपर सालाना 36,000 रुपये का खर्च आएगा।
इस योजना के तहत जरूरतमंदों को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी। श्रमिक इस योजना में अपने नामांकन करवा रहे है। अभी यह योजना शुरू नहीं हुई है। लेकिन जल्दी ही यह डोनैशन पेंशन योजना शुरू होने वाली है।
साथ ही मजदूर भी महीने का 35 रुपये से लेकर 200 रुपये तक डोनैशन दे सकते है।