
Paytm Jobs, Paytm Naukri, Naukri
नई दिल्ली। पेटीएम कंपनी नौकरी का एक सुनहरा मौका लेकर आई है. अगर आपकी उम्र कम है पढ़ाई भी सीमित है और अनुभव भी ज्यादा नहीं है फिर भी आपको पेटीएम में 35,000 वेतन वाली नौकरी मिल सकती है.
देश की बड़ी डिजिटल पेमेंट सोलुशन कंपनी पेटीएम दिवाली से पहले 16600 करोड़ रुपए का IPO लाने जा रही है जो अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा और इसी आईपीओ को चलाने के लिए कंपनी को नए कर्मचारियों की आवश्यकता भी होगी इसीलिए कंपनी ने 20000 नए युवाओं को कंपनी में लाने का निर्णय लिया है. पेटीएम ने अंडरग्रैजुएट्स युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए अपना फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव(FSE) कार्यक्रम शुरू किया है.Paytm ने व्यापारियों को डिजिटल मध्यम अपनाने के बारे में भी शिक्षित करने के लिए 20000 फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव को नियुक्त करने का प्लान बनाया है. यह सेल्स एग्जीक्यूटिव व्यापारियों और उपयोगकर्ताओं को डिजिटल सेवा में शिक्षित करेंगे और कंपनी के विभिन्न डिजिटल उत्पादों को बढ़ावा देंगे. इन सेल्स एग्जीक्यूटिव को ₹35000 वेतन दिया जाएगा और इसके साथ-साथ इनके पास कमीशन कमाने का मौका भी होगा.
यह एग्जीक्यूटिव पेटीएम के उत्पादों का प्रचार करेंगे. इसमें पेटीएम, one in one POS मशीन, पेटीएम साउंड बॉक्स के साथ-साथ वॉलेट, यूपीआई,पेटीएम पोस्टपेड,मर्चेंट लोन जैसे कंपनी के पारिस्थितिकी तंत्र में अन्य उत्पाद शामिल है.
आवेदन कैसे करें
18 वर्ष का कोई भी अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए आवेदन भेज सकता है,जो भी उम्मीदवार 10वीं, 12वीं पास है या ग्रेजुएट है वह आवेदन भेज सकता है. जो भी अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए इच्छुक हैं वह अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप के जरिए इस नौकरी के लिए आवेदन भेज सकता है. आपको बता दें कि जिन आवेदकों के पास दो पहिया वाहन हो और कंपनी के उत्पादों को बेचने का अनुभव हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदक स्थानीय भाषा और क्षेत्रीय भाषा में बात करने में सक्षम होना चाहिए. इसी साल अक्टूबर महीने से कंपनी के आईपीओ कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी और उससे पहले आपके हाथ में भारत की बड़ी कंपनियों में से एक पेटीएम की नौकरी होगी.
Paytm Jobs, Paytm Naukri, Naukri,