• March 30, 2023
OPPO Reno 8Z 5G
0 Comments

OPPO Reno 8Z 5G:- जैसे ही स्मार्टफोन की दुनिया में चाइना कंपनियों ने अपना कदम रखा, तब से एंड्रॉयड स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका का मचा हुआ है | सबसे अच्छा और सबसे खास और सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन की सीरीज में अगर बात करें | तो फिलहाल अभी चाइनीस कंपनियां कम कीमतों पर भी अच्छे फीचर्स उपलब्ध करा रही है | मार्किट में इनका दबदबा बढ़ता जा रहा है.

पिछले कई वर्षों से चाइनीस कंपनियां  वनप्लस, ओप्पो, वीवो, जियोनी, हुवेई, टेक्नो, Xiaomi और रियलमी जैसे चाइनीस स्मार्टफोन कंपनियां दबदबा लगातार बड़ता ही रहा है |

आज इस आजकल में हम बात करने जा रहे हैं हाल ही में लांच किए गए OPPO Reno 8Z 5G स्मार्टफोन के बेहद कम कीमत वाले इस एंड्राइड मोबाइल को.अगर हम इस फोन की बात करे तो इसमें एक से बढ़कर एक नए धाकड़ फीचर्स मुहैया कराए गए हैं |

  • एंड्राइड स्मार्टफोन बात की जाए तो ओप्पो द्वारा Reno 8 Series के स्टैंडर्ड पुरुष और 2 प्लस भेजिए का यह चौथा एंड्रॉयड स्मार्टफोन है
  • स्मार्टफोन की डिस्प्ले देखा जाए तो 6.4-इंच का है |
  • इस फोन में 64MP धमाकेदार कैमरा मुहैया कराया गया है | जो लोगों को काफी आकर्षण कर रहा है |
  • स्मार्ट फोन में 4,500mAh दमदार बैटरी मुहैया कराई गई है |
  • चलिए कुछ इस नए स्मार्टफोन के कुछ अन्य फीचर्स को भी देते हैं |
यह भी पढ़े   Haryana CET परीक्षा से पहले आई बुरी खबर, ये 58 हजार आवेदनकर्ता नहीं दे सकेंगे परीक्षा

OPPO Reno 8Z 5G खुद देख लो दमदार फीचर्स

  • जानकारी हेतु आपको बता देते हैं OPPO Reno फोन में आपको 6.43-इंच का AMOLED दिया जा रहा है |
  • HD+ रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है |
  • स्मार्ट फोन के स्क्रीन में ही आपको फिंगरप्रिंट स्केनर भी मिल जाता है |
  • इसमें कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर और गैलेक्सी S21 की तर्ज पर रेगुलेटर कैमरा माड्यूल भी लगाया गया है |
  • इसके अलावा इस स्मार्टफोन OPPO Reno 8Z 5G में ट्रिपल रियर कैमरे भी उपलब्ध कराया गया है |
  • कैमरा मेगापिक्सल हिसाब से मिलेगा सेटअप 64MP का मुख्य सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP | व कैमरा 16MP का रहेगा |
यह भी पढ़े   MCL ( महानदी कोलफील्ड लिमिटेड ) में निकली 295 पदों पर भर्ती
OPPO Reno 8Z 5G
OPPO Reno 8Z 5G

OPPO Reno 8Z 5G अन्य फीचर्स भी देखें

  • स्टोरेज की तो फिलहाल 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज मिलता है |
  • माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए आप चाहे तो इसमें स्टोरेज क्षमता बढ़ा सकते हैं |
  • स्मार्टफोन में 4500 एमएच की बैटरी यूनिट है | जो 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है |
  • डिवाइस में Android 12 OS के साथ आता है | जो ColorOS 12.1 से बनाया गया है |

इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन OPPO Reno, 5G में डुएल सिम सपोर्ट करता है इसमें  5G, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी,यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जैसे अन्य नॉर्मल फीचर्स भी मौजूद है | यह एक दमदार फीचर वाला फोन है.

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *