दिल्ली :- आज देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है. और आपको इसी बीच कुछ ऐसी शिकायतें भी सामने आती है,
जिसमें आप Petrol पंप पर लोगों के साथ ठगी की जाती है. संबंधित कई अलग-अलग तरह की शिकायतें सामने आई है. जिसमें कम मात्रा में पेट्रोल या डीजल का मिलना या खराब क्वालिटी का पेट्रोल डीजल मिलना इत्यादि है.

अपने अधिकारों के बारे में होनी चाहिए जानकारी
अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो आज की यह खबर काफी अहम होने वाली है. इन सब से बचने के लिए आपको अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.
पेट्रोल पंप पर यदि आप पेट्रोल- डीजल भरवा रहे हैं, तब आपके कुछ अधिकार होते हैं. यदि आपको इस बारे में जानकारी हो, तो आप पेट्रोल पंप पर होने वाली संभावित ठगी से बच सकते हैं.
पेट्रोल पंप से जुड़े आम आदमी के अधिकार
- फिल्टर पेपर टेस्ट- आपको पेट्रोल और डीजल की गुणवत्ता की जांच करने का अधिकार है. इसके लिए आप पेट्रोल पंप पर प्रबंधन या कर्मचारी को फिल्टर पेपर टेस्ट के लिए भी कह सकते हैं.
- बिल – आपको पेट्रोल या डीजल की खरीद करते समय उसका बिल मांगना चाहिए.
- मुफ्त हवा:- आपको पेट्रोल पंप पर कुछ मुफ्त सेवाओं का लाभ भी दिया जाता है, जैसे पेट्रोल पंप को आपके वाहन के लिए मुफ्त हवा प्रदान करनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर फर्स्ट एड बॉक्स भी मुहैया करवाना चाहिए.
- आपको यह जांचने का अधिकार है कि क्या आपको पेट्रोल और डीजल सही मात्रा में दिया जा रहा है. प्रत्येक पेट्रोल पंप पर 5 लीटर के जार से क्वांटिटी चेक करने की सुविधा दी जाती है.