
अगर आपकी सलाना की सैलरी 10 लाख रुपये होती थी तो आपको सरकार को कुछ पैसे tax के रुप में देना पड़ता था। लेकिन अगर मै आपसे कहूँ कि आप 10 लाख रुपये सलाना कमाते हुए भी एक भी रुपया tax नहीं देना होगा तो आपको कैसा लगेगा।
इसके लिए आपको बताई गई बातों को समझना होगा और अच्छी तरह से फॉलो भी करना होगा। 10 लाख के आपको काफी टैक्स देना होता है।
लेकिन अगर आप अपने पैसों का सही से हिसाब करते यही तो आप इन tax से बच सकते है।
मान लीजिये की आपको उम्र 60 या 60 वर्ष से कम है और आप सलाना के 10 लाख रुपये कमाते है। तो आप 30% के स्लैब में आते है। तो कुछ इस तरह से आप टैक्स से बच सकते है।
Step 1. 80C एक्ट के तहत आप अपने बच्चों के स्कूल और टूसन फीस, और EPF, ELSS, LIC में सालाना एक 1.5 लाख रुपये तक बचा सकते है। 10,00,000 – 1,50,000 = 8,50,000 रुपये बचे
Step 2. अब आप NPS में टैक्स से बचने के लिए 50,000 रुपये तक निवेस कर सकते है।
8,50,000 – 50,000 = 8,00,000 रुपये बचे
Step 3. इसके बाद 24b ऐक्ट के तहत होम लोन के लिए 2 लाख रुपये तक छूट मिलती है।
8,00,000 – 2,00,000 = 6,00,000 रुपये बचे
Step 4. इसके बाद आप अपने परिवार और माता-पिता के हेल्थ चेकअप के लिए सलाना के 75,000 बचा सकते है।
6,00,000 – 75,000 = 5,25,000 रुपये
Step 5. 25,000 रुपये आप डोनैशन के लिए रख सकते है। इसके लिए आप कोई प्रूफ के लिए रसीद बनवा लीजिये।
Step 6. अब आपके पास केवल सलाना के 5 लाख रुपये बचे। 5 लाख वाले स्लैब में आपको 0% स्लैब देना होता है। मतलब कि आपको अब किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता है।