• June 8, 2023
किसी के माँ ने इतना दूध नहीं पिलाया है कि वह हिंदुस्तान की धरती पर तिरंगा फहराने से रोक सके
0 Comments

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान कि “किसी के माँ ने इतना दूध नहीं पिलाया है कि वह हिंदुस्तान की धरती पर तिरंगा फहराने से रोक सके”

बीते दिनों में खालिस्तान के समर्थक गुरवंत सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को धमकी देते हुए एक विवादित विडिओ तैयार किया था। गुरवंत सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को देते हुए कहा कि इस बार हम उन्हे 15 अगस्त को झण्डा फहराने नहीं देंगे।

किसी के माँ ने इतना दूध नहीं पिलाया है कि वह हिंदुस्तान की धरती पर तिरंगा फहराने से रोक सके
किसी के माँ ने इतना दूध नहीं पिलाया है कि वह हिंदुस्तान की धरती पर तिरंगा फहराने से रोक सके

इस धमकी पर हरियाणा राज्य के गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान उन्होंने उस धमकी की प्रतिक्रिया दिखाते हुए कहा कि “किसी के माँ ने इतना दूध नहीं पिलाया कि वह हिंदुस्तान की धरती पर तिरंक लहराने से रोक सके।

यह भी पढ़े   किसान आंदोलन पर बोले अजय चौटाला- समस्या का समाधान बातचीत से ही निकलेगा, बातचीत की तरफ रुख करे

इस तिरंगे को फहराने के लिए हमारे पूर्वजों ने काफी बलिदान दिए है। हम उस बलिदान को कैसे भूल सकते है।

 

क्या है पूरा मामला

 

पिछले दिनों खलिस्तान से धमकी भरा विडिओ जारी किया गया था। जिस विडिओ में किसान आंदोलन का हवाला लेते हुए हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री को धमकी दी थी कि इस बार उन्हे 15 स्वतंत्र दिवस पर झण्डा फहराने नहीं दिया जाएगा।

और भी उस विडिओ में कई विवादित बातें कही गयीं थी। जिस पर मंत्री अनिल विज ने भी पलटवार दिया।

Table of Contents

यह भी पढ़े   घूमने गई माँ बेटी को कुछ कुत्तों ने नोचा, विरोध करने पर व्यक्ति ने महिला से की बत्तमीजी

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *