
New Plant Hyundai Motors । दुनिया की जानी मानी कंपनी हुंडई मोटर्स इंडिया अब हरियाणा में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करके नया प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी में है. कल कंपनी के प्रबंध निदेशक सियोन सियोब किम ने गुरुग्राम में स्थापित की गई नई इंडिया हेड क्वार्टर का उद्घाटन करने का निमंत्रण मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिया. प्रबंध निदेशक सीयौब द्वारा यह भी बताया गया कि वह हरियाणा में कोई नया प्रोजेक्ट भी शुरू करने की इच्छा रखते हैं.
निवेश के अवसरों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने सीएम को बताया कि हरियाणा औद्योगिक क्षेत्र में काफ़ी तेजी से आगे बढ़ रहा है. सिंगल विंडो सिस्टम पर भी सभी तरह की मंजूरी बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाती है.हरियाणा के सिंगल विंडो सिस्टम को पूरे भारत में सबसे अच्छा माना गया है. इज ऑफ डूइंग बिजनेस और इज ऑफ लिविंग इंडेक्स में भी हरियाणा को सबसे अच्छा माना गया है. और अभी तो क्रेन, उत्खनन, कार, दो पहियों वाले साधन, जूते, वैज्ञानिक उपकरणों में भी हरियाणा सभी प्रदेशों से आगे हैं. मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि हुंडई मोटर्स इंडिया कंपनी द्वारा भविष्य में जो भी निवेश किया जाएगा उसमें भूमि व अन्य औपचारिकताओं के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी. उनके द्वारा बताया गया कि विदेशी निवेशकों की सहायता के लिए प्रदेश में विदेश सहयोग विभाग भी गठित किया गया है, जिसके अधिकारी समय-समय पर निवेशकों से लगातार संपर्क साधते रहते हैं, और हर संभव सहयोग देते हैं.
सीएम ने हरियाणा को बिजनेस फ्रेंडली स्टेट बताया और कहा कि कंपनी को अगर प्रतिभाशाली युवाओं की आवश्यकता है तो कौशलायुक्त युवाओं की पूर्ति भी प्रदेश से ही हो जाएगी. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ उद्योगों का एमओयू कराया गया जिसके कारण इस संस्थानों से प्रशिक्षित युवाओं को तात्कालिक तकनीक का ज्ञान भी हो जाता है.
New Plant Hyundai Motors, News Hyundai Motors, New Plant Hyundai, Hyundai in Haryana,
Ezudac https://bestadalafil.com/ – Cialis Cialis prix levitra bayer https://bestadalafil.com/ – cialis from usa pharmacy Jkafje