New Maruti Alto 800 : मारुति सुजुकी ने अपनी कारों को लगातार अपडेट करके फिर से मार्केट में उतारा है। अब मार्केट में सबसे ज्यादा प्रतीक्षित बिकने वाली मारुती ऑल्टो को भी जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है। नई मारुती ऑल्टो को बेहद ही कम कीमत में बाजार में उतारा जा रहा है।
अगर आप फैमिली कार लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है। हाल ही में अपग्रेडेड मॉडलों में मारुती कंपनी ने कई बदलाव किए हैं। मारुति सुजुकी ने हाल ही में लॉन्च हुई सभी गाड़ियों में अब सिक्योरिटी फीचर्स भी जोड़ दिए हैं इसके अलावा हेड अप डिस्प्ले, पेडल सिफ्टर, कैमरा और फ्रंट सीट में भी बदलाव किये है. आइये जानते है नई आल्टो के फीचर्स के बारे में –
हेड अप डिस्पले- New Maruti Car
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी गाड़ी बलेनो में फर्स्ट हेड आफ डिस्पले फीचर दिया है. यह वर्तमान गति, घड़ी ड्राइव मोड क्लाइमेट कंट्रोल सभी जानकारियां देता है. अब यह फीचर बाकि गाड़ियों में भी देखने को मिलेगा साथ ही 9 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम और प्रीमियम ऑडियो दिया गया है। अब मारुति सुजुकी ने एक बड़ा नया टच स्क्रीन सिस्टम प्रीमियम ऑडियो भी दिया है यह अब तक का बड़ा सेंट्रल डिस्प्ले इनस्टॉल किया गया है.

New Maruti Alto 800 Price – 4.8 Lack ~ 6.0 Lack
कनेक्टेड कार टेक- New Maruti Alto 800
कनेक्ट कार टेक अब गाड़ी में अनुरूप मारुति सुजुकी ने कार टेक शामिल किया है जो एलेक्सा और स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी को भी शामिल करता है.
पेडल शिफ्टर्स – New Maruti Alto 800
नया फीचर मारुति सुजुकी ने पहले 2022 में मारुति अर्टिगा और फिर बाद में लांच हुई मारुति सुजुकी xl6 मे इस फीचर को शामिल किया है जो जल्द ही बाकि गाड़ियों में देखने को मिलेगा
360 डिग्री कैमरा- New Maruti Alto 800
मारुति सुजुकी ने 360 कैमरा देकर एक नया फीचर अपडेट किया है. यह बलेनो और xl6 के लिए एक बेहतरीन फीचर है जो जरूरत के हिसाब से बिलकुल फिट बैठता है.
वेंटिलेटेड फ्रंटसीट- New Maruti Alto 800
मार्केट में मारुती सुजुकी कारों में सभी महत्व फीचर्स में से एक फीचर वेंटिलेटेड फ्रंट सीट है है कुछ कंपनियां अपने उत्पादों में इस फीचर का निर्माण करती हैं और 2022 में मारुति xl6 यह फीचर पाने वाली पहली कंपनी का है.
May I request more information on the subject? All of your articles are extremely useful to me. Thank you!