• March 29, 2023
पहलवान सुशील कुमार
0 Comments

पहलवान सुशील कुमार कुश्ती में एक ओलिम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट है। उन्होंने काफी देशों में जाकर कुश्ती में मेडल्स जीते है। वे केवल कुश्ती से नहीं कमाते थे बल्कि उनके कई ऑफलाइन बिसनेस थे। और वे विज्ञापन की मदद से भी पैसे कमाते थे। आजकल के युवक कुश्ती में उनको अपना एक मोडेल मानते थे। और उनसे प्रेरित होते थे। पहलवान सुशील कुमार के पास काफी धन – दौलत, शौहरत, इज्जत है। लेकिन अब उनकी इज्जत ज्यादा बची नहीं है।

पहलवान सुशील कुमार
Sushil Kumar

अभी हाल ही में उनपर आरोप लगा है है कि उन्होंने स्टेडियम में एक 23 साल के पहलवान युवक को पीट – पीटकर हत्या कर दी है। और दिल्ली पुलिस ने रविवार को पहलवान सुशील कुमार को पकड़कर ले गई है। और वह इस समय सलाखों के पीछे है। इस समय बहुत से लोग यह जानने के लिए बहुत ही इच्छुक है कि पहलवान सुशील कुमार के पास कितनी संपाती है।

यह भी पढ़े   रविवार की रात को पंजाब नैशनल बैंक में लगी आग, लाखों रुपये का समान जलकर हुआ राख

पहलवान सुशील कुमार की नेट वर्थ

पहलवान सुशील कुमार ने अब तक ओलिम्पिक में काफी सारे मेडल जीत चूकें है। और उन्होंने कई बार तो पुराने रिकार्ड को भी थोड़ा है।

– एक आकड़े के अनुसार 2020 तक पहलवान सुशील कुमार की कुल संपत्ति 6 करोड़ की थी। जबकि इसमे पहलवान सुशील कुमार को विजेता पुरस्कार के रूप में लाखों रुपये तक कैश भी मिलते है।

– अभी हाल ही में पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली सरकार ने 50 लाख रुपये इनाम दिए थे। और इतना ही नहीं हरियाणा ने 24 लाख रुपये देने की घोषणा किया। और इसके साथ ही में भारतीय रेलवे ने 44 लाख रुपये दिया है।

यह भी पढ़े   OTT पर इस साल सबसे ज्यादा देखी गईं ये फिल्में और वेब सीरीज , यामी गौतम से मात खा गईं दीपिका पादुकोण, Best List of Most Watched Movies

-दिल्ली में माडेल D 10/6 ब्लॉक में इनकी पत्नी के नाम एक एक बहुत बड़ा फ्लैट है। और इसके साथ साथ पहलवान सुशील कुमार के पास एक बड़ा स्कूल चलाते है।

-सुशील कुमार के पास दिल्ली – यूपी बॉर्डर पर एक टोल ठेका भी है।

– अभी तक सुशील कुमार ने काफी बार चैम्पीअन्शिप जीत चुके है।

2014 स्वर्ण, कॉमनवेल्थ गेम्स
2012 रजत, लंदन ओलिंपिक
2010 स्वर्ण, कॉमनवेल्थ गेम्स
2010 स्वर्ण, विश्व कुश्ती चैंपियनशिप
2009 स्वर्ण, जर्मन ग्रां प्री
2008 कांस्य, बीजिंग ओलम्पिक्स
2008 कांस्य, एशियन कुश्ती चैंपियनशिप
2007 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
2005 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
2003 स्वर्ण, राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप
2003 कांस्य, एशियन कुश्ती चैंपियनशिप

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *