डाक विभाग हरियाणा में निकली भर्तियां, इच्छुक उम्मीदवार देखें पूरी डिटेल्स

हरियाणा। भारतीय डाक विभाग हरियाणा में डाकिया के पदों पर भर्तियां मांगी गई है.दसवीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छा मौका है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है और योग्यता मापदंडों को पूरा करते हैं वह अपने आवेदन भेज सकते हैं. भर्ती से संबंधित सारी जानकारी नीचे दी गई है इसलिए उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह पोस्ट को अवश्य पढ़ें.

पद का नाम ( Name of post)

MTS postman LDC and other posts

कुल पद ( Total post)

कुल 75 पदों पर भर्ती की जाएंगी.

आयु सीमा ( Age limits)

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 -27 वर्ष के बीच तय की गई है..

indian post office newshutlive

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification details )

उम्मीदवार दसवीं, 12 वीं पास होनी चाहिए, आवेदक के पास कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए तथा नोटिफिकेशन में दिया गया कोई एक खेल खेला होना चाहिए.

  • Qualification Details
    Post  Qualification
    Postal Assistant /Sorting Assistant
    • 12th Pass
    • Computer Training Certificates
    • Play Any One Sports List In Notification.
    Postman
    • 12th Pass
    • Valid Driving license.
    • Play Any One Sports List In Notification.
    Mail Guard
    • 12th Pass
    • Computer Training Certificates
    • Play Any One Sports List In Notification.
    LDC in PAO
    • 12th Pass
    • Computer Training Certificates
    • Play Any One Sports List In Notification.
    Multi Tasking Staff
    • 10th Pass
यह भी पढ़े   Indian Postal Jobs :-भारतीय डाक विभाग चंडीगढ़ में निकली दसवीं पास व 12वीं पास के लिए भर्ती, इंटरव्यू

आवेदन शुल्क ( Application fee)

आवेदकों को ₹100 का चालान भरना है.

फॉर्म भेजनें का पता ( Address to send post)

Office of CPMG Haryana circle ,107, Mall road ambala, ambala cantt, 133001.

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज ( Documents attached with application form )

  • जन्मतिथि हेतु दसवीं का प्रमाण पत्र
  • यदि आवेदक को खेल में कोई अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • अगर आवेदक आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • शिक्षा व व्यवसायिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज की फोटो तथा फोटो के पीछे अपना व अपने पिता का नाम अवश्य लिखा हो.
यह भी पढ़े   12वीं पास के लिए CISF में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस दिन से आवेदन शुरू, 92000 होगी सैलरी

आवेदन करने की अंतिम तारीख ( Last date to apply)

इन पदों पर आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 29 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है.

 अन्य सामान्य निर्देश ( other general instructions)

  • उम्मीदवारों से निवेदन है कि आवेदन वाले लिफाफे पर application for the post of केटेगरी जरूर लिखें.
  • आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग न करें.
  • आवेदन फार्म को आवेदन कर्ता स्वयं की लिखाई में साफ सुथरे अक्षरों में भरे.
  • आवेदन फॉर्म अंग्रेजी के कैपिटल अक्षरों में भरा जाए.
  • उम्मीदवारों से अनुरोध है कि आवेदन करने से पहले वह अधिकारीक अधिसूचना को अवश्य देख लें.

पूरी जानकारी के लिए क्लिक करे

Application Form:- Click Here

Download Notification:- Click Here

Official Website:- Click Here

Table of Contents

यह भी पढ़े   SBI में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, आज से आवेदन शुरू, 63000 मिलेगी सैलरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *