
सोनीपत न्यूज: सोनीपत के जाहरी गाँव के फाटक के पास एक बहार दर्दनीय घटना सामने आ रही है। जहाँ पर एक माँ ने अपनी छोटी से बेटी को लेकर दादर एक्स्प्रेस ट्रेन के सामने कूद गई।
ट्रेन काफी स्पीड मे थी माँ और बेटी ट्रेन की जोरदार टक्कर की वजह से ऑन द स्पॉट मौत हो गई। घटना स्थल पर जीआरपी की टीम पहुंची है। शव को पोस्टमॉडम करवाकर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस से यह सुनना मिली है कि ये माँ और बेटी सोनीपत जिले के राजपुर नामक गाँव की रहने वाली थी। अभी तक यह पता नहीं चला कि इन दोनों के आत्म हत्या क्यू की है।
पुलिस जल्द से जल्द इनके मौत के कारण का पता लगा रही है। फिलहाल अभी उस मृतक औरत के परिजनों के बयान के अनुसार पर धारा 174 के तहत कार्यवाई की जा रहा है।