

यमुनानगर जिले के अलाहर नामक गाँव से एक घटना सामने जा रही है कि जिसमे एक लापता युवक के शव को लोगों ने गाँव के बगल के नहर में पाया गया है। पुलिस ने शव को बरामद करके शव का पोस्टमॉडम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह युवक हर रोज सुबह की तरह उस दिन भी सुबह सैर पर निकला। लेकिन वह उस दिन घर पर नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि वह युवक अलाहर गाँव में रहता है। उस दिन वह सुबह सैर पर जाने के बाद घर नहीं लौटा। उस युवक के घर वाले बहुत चिंतित होते है। लोग उस युवक की तलाश करते है लेकिन वह युवक नहीं पाया गया।
फिर में अगले दिन शनिवार की सुबह गाँव के नहर के पालेवाला पल के पास युवक के शव को देखा गया। जिसके बाद पुलिस से संपर्क किया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉडम करवाकर उसके परिजनों को दे दिया है।