

Miss universe का ताज समय-समय पर बदला जाता है। बता दें कि 2021 का miss universe का खिताब भारत की रहने वाली 21 वर्षीय हरनाज संधु को मिला है। अब तक का यह सबसे महंगा ताज है। इस miss universe के ताज को Mouawad Power Of Unity Crown के द्वारा तैयार किया गया है।
इस्राइल देश में आयोजित Miss Universe प्रतियोगिता में भारत की 21 वर्षीय हरनाक संधू ने miss universe का ताज अपने नाम किया है। हरनाक संधू को ताज 2020 मै रह चुकी मिस यूनिवर्स एन्ड्रिया मेजा (मक्षिकों) ने अपने हाथों से पहनाया।
काफी लोगों को डाउट रहता है कि मिस यूनिवर्स को क्या-क्या सुविधा मिलती है। तो आज मै बताने वाला हूँ कई मिस यूनिवर्स बनने वाली लड़की को क्या-क्या सुविधा मिलती है।
Miss Universe को इनाम में क्या-क्या मिलता है?
- 2021 के मिस यूनिवर्स के ताज में 1770 हीरे जड़े गए थे। और 18 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया था।
- इस ताज कीमत 50 लाख यूएस डॉलर है। जिसकी कीमत रुपये में 37 करोड़ से ज्यादा है।
- मिस यूनिवर्स को एक साल तक फ्री में पार्टी, ईवेंट, कास्टिंग, रहने-खाने का खर्च दिया जाता है।
- मिस यूनिवर्स को एक साल तक एक मेकप आर्टिस्ट की टीम मिलती है। और साथ में ही उन्हे 1 साल तक अच्छे-अच्छे महंगे कपड़े, आभूषण मिलते है।
- मिस यूनिवर्स इस साल तक फ्री में पूरा वर्ल्ड घूम सकती है।
- स्पान्सर्शिप मिलते है।
- मॉडल बनने का मौका मिलता है।
- अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि मिस यूनिवर्स को कितना रुपया इनाम के रूप में मिलता है।
इसी के साथ मिस यूनिवर्स को और भी ढेर सारे सुविधा मिलता है।