आए दिन हमे कोंई न कोंई वारदात सुनने और देखने को मिलते है। ऐसे ही एक घटना गुरुग्राम से आ रही है। जहां पर कुछ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से 2 करोड़ रुपये मांगे। और बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को धमकी देते हुए कहा कि अगर पैसे को वो उन्हे नहीं दिए तो बतायेंगे कि हम क्या चीज हैं।

प्रॉपर्टी डीलर से मांगे गए 2 करोड़ रुपये
यह बात गुरुग्राम के सेक्टर 89 के ट्यूलिप पेटल सोसायटी के रहने वाले राज कुमार चौहान की है। जो 12 सालों से पार्षद पद पर रह चूकें है। अभी फिलहाल वे एक प्रॉपर्टी डीलर है।
पिछले दिन उनके एक दोस्त सोमवीर के मोबाइल पर एक कॉल आता है। उन्होंने बताया कि यह कॉल हरसरु के रहने वाले नरेंद्र (डब्बू व बौंड़) ने कॉल किया था। उसने राजकुमार प्रॉपर्टी डीलर से बात करने के लिए बोला।
इसके बाद राजकुमार को नरेंद्र ने व्हाट्सप्प कॉल किया और उनसे 2 करोड़ रुपये की मांग की। नरेंद्र को पैसे न देने पर धमकी दी कि अगर तूने पैसे नहीं दिए तो मै तुम्हें बताऊँगा कि मै क्या चीज हूँ।
इसके बाद कंप्लेंन होने पर पुलिस राजकुमार को धमकी दिए जाने वाले पूरे मामले की जांच कर रही है।