• March 29, 2023
The miscreants demanded Rs 2 crore from the property dealer
0 Comments

आए दिन हमे कोंई न कोंई वारदात सुनने और देखने को मिलते है। ऐसे ही एक घटना गुरुग्राम से आ रही है। जहां पर कुछ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर से 2 करोड़ रुपये मांगे। और बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को धमकी देते हुए कहा कि अगर पैसे को वो उन्हे नहीं दिए तो बतायेंगे कि हम क्या चीज हैं।

The miscreants demanded Rs 2 crore from the property dealer
प्रॉपर्टी डीलर से बदमाशों ने मांगे 2 करोड़ रुपये

प्रॉपर्टी डीलर से मांगे गए 2 करोड़ रुपये

यह बात गुरुग्राम के सेक्टर 89 के ट्यूलिप पेटल सोसायटी के रहने वाले राज कुमार चौहान की है। जो 12 सालों से पार्षद पद पर रह चूकें है। अभी फिलहाल वे एक प्रॉपर्टी डीलर है।

यह भी पढ़े   छः साल की मासूम को मोबाइल दिखने के बहाने किया रेप, सेक्टर 10 थाना में केस दर्ज

पिछले दिन उनके एक दोस्त सोमवीर के मोबाइल पर एक कॉल आता है। उन्होंने बताया कि यह कॉल हरसरु के रहने वाले नरेंद्र (डब्बू व बौंड़) ने कॉल किया था। उसने राजकुमार प्रॉपर्टी डीलर से बात करने के लिए बोला।

इसके बाद राजकुमार को नरेंद्र ने व्हाट्सप्प कॉल किया और उनसे 2 करोड़ रुपये की मांग की। नरेंद्र को पैसे न देने पर धमकी दी कि अगर तूने पैसे नहीं दिए तो मै तुम्हें बताऊँगा कि मै क्या चीज हूँ।

इसके बाद कंप्लेंन होने पर पुलिस राजकुमार को धमकी दिए जाने वाले पूरे मामले की जांच कर रही है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *