Tokyo Olympics : मीराबाई चानु ने वैटलिफ्टिंग में जीत रजत पदक जीतकर रच दिया इतिहास, पीएम मोदी हुए गदगद

Tokyo Olympics मीराबाई चानु ने वैटलिफ्टिंग में जीत रजत पदक जीतकर रच दिया इतिहास, पीएम मोदी हुए गदगद
मीराबाई चानु ने वैटलिफ्टिंग में जीत रजत पदक जीतकर रच दिया इतिहास

टोक्यो मे हो रहे ओलीपिक मे शुरुआती समय में दिला दिया पहला मेडल। शुरुआती पहली जीत से पीएम नरेंद्र मोदी हुए बहुत खुश। ट्वीटर पर ट्वीट के जरिए दी बधाई।

हालांकि यह ओलिम्पिक 2020 में होने वाला था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ओलिम्पिक 2020 को कुछ समय के लिए टालना पड़ा। और ओलिम्पिक 2020 इस समय जापान के टोक्यो शहर में हो रहा है।

मीरा बाई चानु ने वेटलिफ्टिंग मे जीता रजत पदक

मीराबाई चानु ने चल रहे tokyo ओलिम्पिक 2020 मे पहला सिल्वर मेडल जीती है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि टोक्यो 2020 मे पहला रजत पदक भारत को हासिल हुआ। इससे अच्छा समाचार क्या हो सकता है।

यह भी पढ़े   कल अपने गाँव पहुचेंगे गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, गाँव वाले तैयारी में लगे है

पीएम मोदी ने “cheer4India” का हशतग यूज करते हुए कहा है कि मीराबाई चानु पहली जीत सभी भारतीय के लिए एक मोटवैशन है।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू 49 किग्रा में रजत पदक हासिल किया है। वेटलिफ्टिंग में ये दूसरी बार भारत ने ओलंपिक में मेडल जीता है। रजत पदक जीत का कर रच दिया इतिहास।

दरअसल मीराबाई चानु ने भारत को 21 साल का इंतज़ार खत्म कर दिया। 21 साल बाद मीराबाई चानु ने ओलिम्पिक मे रजत पदक जीता है।

Table of Contents

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *