• March 29, 2023
Munish सैनी
0 Comments

हर माँ-बाप अपने बच्चों को पाल-पोष कर बड़ा करते है, और वे अपने बच्चों को किसी भी प्रकार का कोंई कमी नहीं होने देते है। माँ-बाप अपने बच्चे को पाल पोष कर इसलिए बड़ा करते है कि वे भविष्य में कुछ करें। और आगे चलकर उनका सपना पूरा करें।

Munish सैनी

जब बच्चे अपनी माता-पिता के सपने को पूरा करते है तो उसकी खुशी दोगुना हो जाती है। ऐसे ही एक खबर आ रही है, जहां एक बेटे ने अपनी माँ के सपने को पूरा करने एक लिए बिना दहेज की शादी की और अपने दुल्हन को हेलिकाप्टर से विदा करके घर लाया। इस खूबसूरत पल को देखने के लिए पूरी भीड़ उमड़ गई।

यह भी पढ़े   दुनिया के 3 सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल, जो करवायेंगे आपको जन्नत की सैर

दुल्हन को हेलिकाप्टर से विदा करके लाया

आपको बता दें कि पानीपत के पूर्व पार्षद रामकुमार सैनी के सबसे छोटे बेटे और अभी मौजूद पार्षद कोमल सैनी के देवर मुनीष सैनी की शादी नरवाना में मोनिका सैनी पुत्री श्री जयभगवान सैनी से हुई है. यह ख्वाहिश मुनीष की मां रामकली सैनी की थी कि उनका सबसे छोटा बेटा मुनीष दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आए.

मुनीष सैनी ने दिल्ली के एक कंपनी से हेलिकाप्टर को बुक करके अपने दुल्हन को विदा करके लाया।

उसे सेक्टर 24 मे बने हेलिपेड पर लैंड कराया गया। इस हसीन नजारा को देखने के लिए संकड़ों संख्या में भीड़ उमड़ गई।

यह भी पढ़े   JCB Driver ने खुदाई के दौरान पाया 140 साल पुराने सिक्के साथियों के साथ मिल कर बाँट लिए लेकिन फिर...

मुनीष सैनी ने बिना एक रुपए दहेज लिए शादी की है। उन्होंने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ को समर्थन भी किया है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *