ज्योतिष। सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है, उसी प्रकार मंगलवार का संबंध मंगल ग्रह और संकट मोचन हनुमान जी से माना जाता है. मंगलवार के दिन अगर कुछ उपाय कर लिए जाए तो भक्त अपने कष्टों को मिटा सकते हैं. जो भक्त मंगलवार के दिन भगवान राम का नाम जपते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं उन पर हनुमान जी की विशेष कृपा होती है. ऐसा करके भक्त अपने संकट मिटा सकते हैं. इनके अलावा कुछ और भी ऐसे उपाय हैं जिनसे हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है. आइए उन उपायों के बारे में जानते हैं.

मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी व बेसन के लड्डू का भोग लगाया जाता है. मंगलवार या शनिवार को हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए क्योंकि हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय होता है. सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर भी हनुमान जी को चोला चढ़ाया जाता है. हनुमान जी को गेंदे के फूल बहुत पसंद है इसीलिए गेंदे के फूलों की माला चढ़ाने से भी विशेष कृपया प्राप्त होती है. हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए हनुमान जी को लाल वस्त्र भी अर्पित करना चाहिए क्योंकि लाल रंग भी हनुमान जी को अति प्रिय है.
हनुमान जी को प्रसन्न करने के कुछ और उपाय
यदि किसी के व्यापार या घर में नकारात्मक ऊर्जा खत्म नहीं हो रही हो तो एक नींबू के 4 हरी मिर्च ऊपर और 3 हरी मिर्च नीचे काले धागे में पिरो कर टांग दें.सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर होजाएंगी.
अगर किसी की कोई मनोकामना पूर्ण नहीं हो रही हो तो उसे मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनके मस्तक से सिंदूर लेकर दाहिने हाथ के अंगूठे से सीता माता के चरणों में लगाना चाहिए तथा अपनी मनोकामना बोलनी चाहिए इससे आपकी इच्छा जल्द ही पूरी होगी.
यदि एक के बाद एक समस्याएं आ रही है, तो हनुमान मंदिर में जाकर मंगलवार के दिन वहां पर बैठकर रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए.
मंगलवार के दिन शाम को हनुमान जी के मंदिर में जाकर एक दिया सरसों के तेल का और एक दिया शुद्ध देसी घी का जलाना चाहिए तथा वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. ऊपर बताये गए सभी उपायों को करने से आपके जीवन में आने वाले सभी कष्ट व परेशानियां दूर हो जाएंगे और आपको हनुमान जी की कृपा प्राप्त होगी.