
कोसली क्षेत्र में स्थित प्राथमिक अस्पताल के एक मनचला डॉक्टर उस अस्पताल में कार्यरत महिला नर्स को परेशान करना था। वह महिला नर्स से हमेशा अश्लील बातें करता था। वह डॉक्टर उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए हमेशा दबाव डालता था।
वह नर्स कुछ समय के लिए डॉक्टर की बातों को नजर अंदाज कर देती थी। लेकिन एक दिन परेशान होकर नर्स ने इस बात की कम्प्लैन पुलिस में कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है।
मनचला डॉक्टर नर्स से करता था अश्लील बातें
मिली जानकारी के मुताबिक पीएचसी अस्पताल में कार्यरत डॉ. विवेक उसी अस्पताल में काम कर रही एक नर्स को बार-बार परेशान करता था। डॉ. विवेक उस नर्स को कई दिनों से परेशान कर रहे रहे। लेकिन वह उन बातों तो इग्नोर कर देती थी।
लेकिन हद तो एक दिन हो गई जब डॉ. विवेक ने एक दिन देर रात को दारू पीकर उस नर्स को फोन लगाते है और उससे अश्लील बातें करने लगते है। फिर नर्स ने परेशान होकर इस बात की पुलिस में कम्प्लैन कर देती है।
उस नर्स का कहना है कि वह डॉक्टर उन्हे इतना परेशान कर दिया था कि एक समय के लिए वह आत्महत्या करने की सोची लेकिन फिर उन्होंने पुलिस कम्प्लैन करना शी समझा।
पुलिस ने उस डॉ. विवेक पर धारा 354A, 354B और 509 के तहत केस को दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही