मात्र 200 रुपये में अपने पुराने DL का नया स्मार्ट कार्ड बनाए, यह है स्मार्ट कार्ड बनाने का तरीका

मात्र 200 रुपये में अपने पुराने DL का नया स्मार्ट कार्ड बनाए, यह है स्मार्ट कार्ड बनाने का तरीका
मात्र 200 रुपये में अपने पुराने DL का नया स्मार्ट कार्ड बनाए

कुछ साल पहले ड्राइविंग लाइसेन्स बुकलेट के फॉर्म में आती है। कागज से बने होने के कारण कुछ समय बाद वह फट जाता था। या फिर भी बारिश या किसी कारणवश पानी में भीगने की वजह से वह ड्राइविंग लाइसेन्स खराब हो जाता था।

फिर सरकार ने इसका समाधान निकलते हुए एक डेबिट कार्ड की तरह ड्राइविंग लाइसेन्स को तैयार किया। फिर सरकार ने सितंबर 2013 में स्मार्ट कार्ड के रुपये में DL को तैयार किया। अब धीरे-धीरे पुराने कार्ड वाले DL को नए स्मार्ट कार्ड में बदला जा रहा है।

 

स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स क्या है?

 

स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेन्स को सितंबर 2013 में लॉन्च किया गया था। अधिकतर लोगों ने अपने पुराने लाइसेन्स को नए स्मार्ट कार्ड डिएल में अपग्रेड करवा लिए है। नए स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स में भारत सरकार मेन्शन किया गया होता है।

यह भी पढ़े   Zomato or Swiggy से अगर खाना ऑर्डर करते है तो हो सकता है बड़ा नुक्सान

जबकि पुराने बुकलेट वाले और कार्ड वाले लाइसेन्स में राज्य सरकार का नाम लिखा होता था। अगर आपके पास भी बुकलेट या पुराने कार्ड वाले DL है तो उसे जल्द से जल्द स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स में अपग्रेड कर लीजिए।

स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेन्स में एक चीप लगी होती है। जिसमे आपकी सारी डीटेल होती है।

 

स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

 

– कोई भी age proof डॉक्युमेंट्स।
– आपका आधार कार्ड
– आपका वर्तमान में का निवास प्रमाण पत्र
– कोई भी डॉक्युमेंट्स जिसमे आपका अड्रेस लिखा हो।

 

स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेन्स कैसे बनवाए?

 

स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी RTO ऑफिस जाना होगा। और उन्हे अपने कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स देने होंगे। मैंने ऊपर जो भी डॉक्युमेंट्स बताए है। आप उन डॉक्युमेंट्स को लेकर RTO ऑफिस जरूर जाएँ।

और उनसे लाइसेन्स अपग्रेड फॉर्म लेकर भरिए है। और मांगे गए डॉक्युमेंट्स सहित जमा कर दीजिए। ड्राइविंग लाइसेन्स अपडेट करवाने लिए आपको 200 रुपये देना होगा।

Table of Contents

यह भी पढ़े   कृष्णा अभिषेक ने छोड़ा कपिल शर्मा शो , बताया ये कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *