• March 29, 2023
Local-people-beat-up-the-police-who-went-to-catch-the-miscreants
0 Comments

हरियाणा के भिवानी जिले में एक बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर वहाँ कि स्थानीय माहिलाओं ने हमला कर दिया। और पुलिस को मरने लगी। उस समय पुलिस के पास कोई लेडिज कांस्टेबल नहीं थी इसलिए पुलिस रही बेबस। साथ ही वहाँ की महिलाओ ने उस बदमाश को भागने में की मदद।

पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए क्या कुछ नहीं करती है। हमें कोई तकलीफ न हो इसलिए पुलिस दिनों-रात हमारी सेवा में तत्पर रहते है। लेकिन कुछ लोग इस चीजों को नहीं समझते है। और वे उलटे ही पुलिस को दोसी ठहराते है। ऐसी ही एक घटना हरियाणा के बिवनी जिले के बानगी कूँगड गाँव की है। वहाँ की स्थानीय माहिलाओं ने बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर ही कर दिया हमला।

बदमाश को पकड़ने गई पुलिस से माहिलाओं ने की मारपीट

बताया जा रहा है कि कुंगड़ गाँव में मोनू नाम का एक बदमाश था। उसके खिलाफ कई केसेस चल रहे है। उसके दो साथियों को पुलिस ने पकड़ था। उनके साथियों से पता चला कि मोनू इस समय अपने कुंगड़ गाँव में ही रह रहा है।

यह भी पढ़े   पुलिस विभाग में नौकरी करने का मौका , जानिए कब और कैसे करें आवेदन

इसलिए पुलिस ने कुंगड़ गाँव आई मोनू को पकड़ने। लेकिन जहां मोनू रहता था उसके आस-पड़ोस की माहिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दी। महिलाओं ने पुलिस से मारपीट की। और मोनू को भगाने में माहिलाओं ने पूरा साथ दिया।

उस जिले से DSP ने बताया कि उस समय घटना स्थल पर कोई महिला कांस्टेबल उपलब्ध नहीं थी। इसलिए हम कोई भी कदम उठाया नहीं सके।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *