श्मशान घाट पर बेचा जा रहा था शराब पुलिस ने मारा छापा

लोग कुछ पैसे कमाने के लिए न जाने क्या-क्या करते है। राज्य में बिना लाइसेंस के शराब बेचना अवैध है। लेकिन कुछ लोग चोरी से शराब भेच ही रहे है। अब तो लोग श्मशान घाट पर ही शराब बेचना शुरू कर दिए है।

श्मशान घाट पर बेचा जा रहा था शराब पुलिस ने मारा छापा
श्मशान घाट पर बेचा जा रहा था शराब

जी हाँ अपने सही सुना मालड़ा गाँव से एक ऐसी ही घटना सुनने को नजर आया है। जहां पर लोग श्मशान घाट पर चोरी से शराब बेच रहे थे। यह काम कई दिनों से चल रहा था।

जब किसी तरह यह बात पुलिस को पता चली तो पुलिस ने तुरंत उस जगह छापा मारने की तैयारी करने लगी। और जब पुलिस ने छापा मारा तो पता चला कि श्मशान घाट में शराब के ठेके को सुरेन्द्र उर्फ चौटाला नाम का व्यक्ति इस ठेके को चलाता था।

यह भी पढ़े   ब्लाइन्ड मर्डर का पर्दा फास हुआ, माँ ने ही छोटे बेटे के साथ मिलकर अपने बड़े बेटे की हत्या को अंजाम दिया

जब पुलिस ने ठेके पर छापा मारी तो सुरेश भागने की कोशिश किया लेकिन पुलिस ने उसे धर-दबोचा। पुलिस ने उस ठेके से कुछ शराब की पेटियाँ भी जप्त की। पता चला कि यह व्यक्ति श्मशान घाट में कई दिनों से शराब को चोरी-छुपे से बेच रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *